छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने मृत किसान के बेटे को 2 लाख रूपये का क्लेम चेक सौंपा

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सोनखान ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना के तहत मृत किसान के बेटे को 2 लाख रूपये का क्लेम चेक सौंपा| किसान की 3 महीने पहले मौत हो गई थी |

0 532

- Advertisement -

पिथौरा | छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सोनखान Chhattisgarh Rajya Gramin Bank ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना के तहत मृत किसान के बेटे को 2 लाख रूपये का क्लेम चेक सौंपा| किसान की 3 महीने पहले मौत हो गई थी |

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सोनखान, द्वारा शाखा के  ग्राहक श्री श्याम लाल , ग्राम – बिल्लारी की मौत लकवा के कारण   20.09.2021 को हो गयी थी|

उनके बेटे श्री रमेश कुमार द्वारा अक्टूबर माह में शाखा में सम्पर्क किया गया। इसके बाद शाखा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए क्लेम कि कार्यवाही प्रारंभ कि गयी और नामिती को समस्त औपचारिकताओं कि पूर्ति के बाद दो लाख रुपये का क्लेम दिलवाया गया।

- Advertisement -

इस अवसर पर Chhattisgarh Rajya Gramin Bank सोनखान के शाखा प्रबंधक आभिषेक मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामिण बैंक अपनी समाजिक दायित्यों के निर्वाहन में सर्वदा अग्रणी रहा है और ऐसे किसी भी क्लेम के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरा करता है।

साथ ही उन्होने विभिन्न सामाजिक योजना जैसे कि बीमा, अटल पेंशन आदि के  महत्व पर भी जोर दिया कि समस्त ग्रामिण, कृशक लोगों को यह सेवायें अवश्य प्राप्त करनी चाहिये जिससे कि किसी भी दुर्घटना कि स्थिति में परिवार के सदस्यों को अर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े।

 

इस क्लेम की पूर्ति में शाखा के मुख्य कैशियर मनोज कुमार चौहान का विशेष  योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.