ओडिशा में 6 जुलाई को प्रकाशित होगा मैट्रिक परीक्षा परिणाम

ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) द्वारा आयोजित वार्षिक हाई स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) परीक्षा का रिजल्ट 6 जुलाई को घोषित किया जाएगा। इसकी जानकारी स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने सोमवार को दी है।

0 49

- Advertisement -

भुवनेश्वर। ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) द्वारा आयोजित वार्षिक हाई स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) परीक्षा का रिजल्ट 6 जुलाई को घोषित किया जाएगा। इसकी जानकारी स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने सोमवार को दी है।

रिजल्ट 6 जुलाई को दोपहर 1 बजे तक जारी किए जाएंगे। इसकी घोषणा बीएसई द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी। यह घोषणा किए जाने के एक घंटे बाद रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

- Advertisement -

छात्र ओडिशा मैट्रिक रिजल्ट 2022 को आधिकारिक वेबसाइट- bseodisha.ac.in, orissaresults.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस साल मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू हुई थी और 7 मई को परीक्षा खत्म हुई थी। इस साल 3203 परीक्षा केन्द्र में कुल 5 लाख 71 हजार 909 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। मैट्रिक परीक्षार्थी पार्ट वन आब्जेक्टिव परीक्षा सुबह 8 बजे से 9 बजे तक एवं पार्ट टू सबजेक्टिव परीक्षा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक हुई थी। परीक्षा केन्द्र में छात्रों के मोबाइल ले जाने पर सख्त प्रतिबंध था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.