कोलता समाज रायपुर का युवा महोत्सव 23-24 दिसंबर को, भजन संध्या प्रस्तुती रविन्द्र महापात्र ग्रुप

कोलता समाज रायपुर छत्तीसगढ़ 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को युवा महोत्सव का आयोजन कर रहा है.

0 375

- Advertisement -

रायपुर| कोलता समाज रायपुर छत्तीसगढ़ 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को युवा महोत्सव का आयोजन कर रहा है. आज रायपुर स्थित समाजिक भवन में शाखा सभा रायपुर के समस्त पदाधिकारी, सदस्य गण, सामाजिक बन्धु शामिल रहे. बैठक में सामाजिक नियमावली के संबंध में भी चर्चा की गई.

लिंक को क्लिक करें देखे नियमावली :

kolta samaj niymavali_231210_160531

juva महोत्सव 2023 के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 23 दिसंबर की दोपहर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा. कार्यक्रम इस तरह रखे गये हैं :

दिनांक 23 दिसम्बर 2023, शनिवार

02:30 (दोपहर)- पूजा दीप प्रज्वलन

03:00 (दोपहर)-अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन

04:00 (दोपहर)- पेन्टिंग ड्राइंग गेम्स

05:00 (संध्या)- महिला विचारगोष्ठी

06:00 (संध्या)- फैन्सी ड्रेस

- Advertisement -

06:30 (रात्रि) सांस्कृतिक संध्या

09:30 (रात्रि)- बैठकी भजन एवं नुक्कड़ नाटक

दिनांक 2 दिसम्बर 2023, रविवार

02:00 (दोपहर)- रंगोली रंगोली+झुंटी+ झुंटी-अन्य कार्यक्रम

03:00 (दोपहर)- महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम

04:00 (दोपहर)- शपथ ग्रहण

04:15 (संध्या)- युवा विचारगोष्ठी

06:15 (संध्या)- भजन संध्या

स्वरांजली ग्रुप जगन्नाथ पुरी (ओडिशा)

गायक कलाकार : रविन्द्र महापात्र, वर्षा रानी, ममतामयी, जयदत्त दास

संगीतकार:  रंजन मिश्र

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.