किसानों को धान के दो साल का बोनस 25 दिसंबर को: विष्णुदेव साय

प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय ने सबसे पहली बड़ी घोषणा की है कि किसानों को धान के दो साल का बोनस 25 दिसंबर को दिया जायेगा.

0 101

- Advertisement -

रायपुर | प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय ने सबसे पहली बड़ी घोषणा की है कि किसानों को धान के दो साल का बोनस 25 दिसंबर को दिया जायेगा. वे सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे.

छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री, आदिवासी नेता विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई गारंटी को शत प्रतिशत पूरा करने का वह प्रयास करेंगे. उन्होने कहा कि पूरी ईमानदारी से सभी को विश्वास में लेकर वह काम करेंगे. साय ने कहा कि सरकार गठन के बाद पहला काम गरीबों को 18 लाख आवास की मंजूरी देना होगा.

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बने विष्णुदेव साय, विष्णुदेव राय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से आते हैं, राज्य में आदिवासी समुराय की आबादी सबसे अधिक है और राय इसी समुदाय से हैं, विष्णुदेव साय 2020 में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे है.

विष्णुदेव साय की गिनती संघ के करीबी नेताओं में होती है. सांसद और केंद्रीय मंत्री रहने वाले विष्णुदेव साय को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का करीबी भी बताया जाता है. विष्णुदेव साय साल 1999 से 2014 तक रायगढ़ से सांसद रहे हैं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.