बसना विधानसभा: 83.47 फीसदी वोट, युवाओं में उत्साह, सीतापुर में मतदान का बहिष्कार

बसना विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ. बसना विधानसभा में भारी भरकम 83.47 फीसदी वोट पड़े. जहाँ पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. वहीं बसना विधान सभा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर सीतापुर ग्राम के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया लिहाजा इस ग्राम में एक भी मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया.

0 180

- Advertisement -

पिथौरा| बसना विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ. बसना विधानसभा में भारी भरकम 83.47 फीसदी वोट पड़े. जहाँ पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. वहीं बसना विधान सभा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर सीतापुर ग्राम के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया लिहाजा इस ग्राम में एक भी मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया.

बसना विधानसभा क्षेत्र में भारी भरकम मतदान हुआ. शाम को चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार कुल 83.47 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. क्षेत्र के लगभग सभी मतदान केंद्रों में महिला मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखी गयी. पिथौरा क्षेत्र के लगभग सभी मतदान केंद्रों में वयोवृद्ध मतदाताओं की उपस्थिति भी देखी गयी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रत्येक मतदान केंद्र में 2 शशस्त्र जवान लगाए गए थे लिहाजा कही से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली.

सीतापुर में शून्य मतदान..बहिष्कार

विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम सीतापुर के कोई 780 मतदाताओं ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार मतदान में हिस्सा नही लिया. ग्रामीणों के अनुसार वे विगत कई वर्षों से चनोरडीह से सीतापुर तक का कोई 5 किलोमीटर लंबा मार्ग बनाने की मांग कर रहे है. चुनाव बहिष्कार की सूचना के बाद भी प्रशासनिक अमला सीतापुर ठीक मतदान के दिन ही पंहुचा था. प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा सड़क बनाने का आश्वासन भी दिया गया परन्तु ग्रामीण इस पर भी नही माने. कुछ ग्रामीणों के अनुसार सीतापुर ग्राम के मिट्टी वाले मार्ग के आसपास अन्य ग्रामीणों की भूमि है. जब तक भूस्वामियों से जमीन नही ले ली जाती तब तक सड़क बना पाना सम्भव नही है. यहां आश्चर्य की बात यह है कि इस ग्राम के ग्रामीण लगातार सड़क की मांग करते हुए चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देते रहे है परन्तु प्रशासन को इसकी याद ठीक मतदान के दिन ही आयी.

- Advertisement -

पहली बार वोट डाल रहे युवक युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिला. इस बार महीनों ने भी बढ़ चढकर मतदान में हिस्सा लिया. ग्रामीण  इलाकों में भी इस तरह के नज़ारे देखने को मिले .

बूथ नम्बर 20 में एक घण्टा से अधिक मतदान रुका रहा

पिथौरा नगर के शासकीय बुनियादी शाला में स्थित मतदान केंद्र क्र 20 की ई वी एम दोपहर करीब 1 बजे अचानक खराब हो गयी.इसके बाद कोई 2,20 तक मशीन बदल कर मतदान प्रारम्भ करवाया गया. इस दौरान कुछ मतदाता वापस भी जाते दिखे.

समर्थकों के अपने अपने जीत के दावे

मतदान समाप्त होते ही दोनों प्रमुख दल भाजपा एवम कांग्रेस के समर्थक अपनी अपनी जीत के दावे करते दिखे. मतदान की पूर्व रात भाजपा के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा था.जबकि कांग्रेस खेमे से मतदान केंद्रों पर कम ही कार्यकर्ता दिखाई दिये. इन कार्यकर्ताओ में निराशा भी दिखाई दे रही थी.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.