विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ : कांग्रेस में बगावत का बिगुल

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में टिकिट कटने से नाराज कांग्रेस विधायकों ने बगावत का बिगुल बजा दिया है. कांकेर जिले के अंतागढ़ सीट से विधायक अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. नाग ने आज कलेक्टोरेट जाकर नामांकन फार्म भी खरीदा. उधर कोरबा जिले के पाली तानाखार सीट से टिकिट कटने के बाद मोहित राम केरकेट्टा ने किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.  

0 321
Wp Channel Join Now

रायपुर| छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में टिकिट कटने से नाराज कांग्रेस विधायकों ने बगावत का बिगुल बजा दिया है. कांकेर जिले के अंतागढ़ सीट से विधायक अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. नाग ने आज कलेक्टोरेट जाकर नामांकन फार्म भी खरीदा. उधर कोरबा जिले के पाली तानाखार सीट से टिकिट कटने के बाद मोहित राम केरकेट्टा ने किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

अनूप नाग का कहना है कि वे अपने इलाके की जनता की मांग पर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि वे 20 अक्टूबर को रैली के बाद नामांकन दाखिल करेंगे. उनके समर्थकों का जगह-जगह बैठकों का दौर जारी है. बता दें कांग्रेस ने रूप सिंह पोटाई को अपना प्रत्याशी बनाया है.

इधर सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि अनूप नाग पार्टी छोडकर नहीं जा रहे. उनसे बात हुई है  फार्म खरीदना, भरना  और चुनाव लड़ना अलग अलग बात है.

उधर पाली तानाखार सीट से टिकिट कटने के बाद मोहित राम केरकेट्टा ने टिकिट कटने के लिए विधानसभा अध्यक्ष  चरणदास महंत और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रशांत मिश्रा पर साजिश का आरोप लगाया है. केरकेट्टा का आरोप लगाया है कि महंत के करीबी प्रशांत मिश्रा ने उनके खिलाफ टिकट काटने को लेकर साजिश रची और चरणदास महंत ने इस साजिश में प्रशांत मिश्रा का समर्थन कर टिकट कटवा दिया.

इधर रायपुर महापौर एजाज ढेबर के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया  ढेबर ने विधानसभा चुनाव के लिए रायपुर दक्षिण और रायपुर उत्तर विधानसभा से टिकट की दावेदारी की थी लेकिन दक्षिण से उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया. पार्टी ने दक्षिण विधानसभा सीट से रामसुंदर दास महंत को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

बुधवार को लिस्ट आने के बाद गुरुवार को उनके समर्थक सड़कों पर उतरे उनमें से एक शख्स ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह की भी कोशिश की.

वैसे  महापौर एजाज ढेबर ने मिडिया से कहा कि पार्टी ने दक्षिण विधानसभा सीट से महंत राम सुंदरदास को अपना प्रत्याशी बनाया है. हम सभी उनका समर्थन करेंगे.

इसके पहले रायपुर के कांग्रेस दफ्तर में  कन्हैया अग्रवाल के समर्थकों ने टिकट की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की थी. रायपुर दक्षिण से कन्हैया अग्रवाल दावेदारी कर रहे थे. साल 2018 में भी कन्हैया  ने इस सीट से चुनाव लड़ा था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.