महासमुंद के दम्पति की कार पेड़ से टकराई, चालक की मौत, पति-पत्नी गंभीर

महासमुंद के दम्पति को जगदलपुर छोड़ने निकली कार कोंडागांव के पास एक पेड़ से जा टकराई | हादसे में केशकाल निवासी कार चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि दम्पति बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। दोनों को कोंडागांव जिला अस्पताल में भर्ती करवा गया है।

0 101
Wp Channel Join Now

जगदलपुर । महासमुंद के दम्पति को जगदलपुर छोड़ने निकली कार कोंडागांव के पास एक पेड़ से जा टकराई | हादसे में केशकाल निवासी कार चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि दम्पति बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। दोनों को कोंडागांव जिला अस्पताल में भर्ती करवा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक महासमुंद के दम्पति  रिजवान और सियोना को लेकर केशकाल निवासी  लोकेश पिल्ले अपनी कार से जगदलपुर के लिए निकला था ।  रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 में कोंडागांव-जगदलपुर के बीच जोबा के पास मोड़ में कार बेकाबू  होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

तेज रफ़्तार कार पेड़ से इस कदर टकराई कि चालक लोकेश पिल्ले सीट पर बुरी तरह फंस गया। राहगीर उसे निकाल नहीं पाए जबकि दम्पति को  निकालकर अस्पताल भिजवाया।

हादसे की सूचना पर पहुंची कोंडागांव पुलिस ने कार को निकाला। कटर मशीन की मदद से कार में फंसे लोकेश को  निकाला गया। तब तक उसकी जान जा चुकी थी ।

हादसे का कारण बारिश की वजह से ब्रेक नहीं लगना बताया गया है ।

लोकेश की महीने भर पहले ही शादी हुई थी । केशकाल में अपने परिचित परिवार के बेटी-दामाद को छोड़ने के लिए  अपनी कार  से  जगदलपुर के लिए निकला  था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.