छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गये, शव हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा एवं बीजापुर की सरहद पर मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गये हैं. घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार सहित शव और नक्सल सामग्री बरामद की गई है.
जगदलपुर| छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा एवं बीजापुर की सरहद पर मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गये हैं. घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार सहित शव और नक्सल सामग्री बरामद की गई है.
छत्तीसगढ़ के बस्तर में दंतेवाड़ा एवं बीजापुर की सरहद पर लोहागांव पीडिया जंगल में नक्सलियों कि आमद पर सुरक्षा बल पर सर्चिंग अभियान पर निकले थे. बताया गया कि डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र पर पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियों की आमद सर्चिंग अभियान में निकली थी. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुबह करीबन 10:30 बजे मुठभेड़ जारी है. अब तक सर्च अभियान में 9 वर्दीधारी और हथियार बंद नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके हैं.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ समेत देश 2026 तक नक्सल समस्या से मुक्त: अमित शाह
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हाल ही में छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए थे. उन्होंने 7 राज्यों के अफसरों के साथ बैठक की थी.