होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित महिला ने फांसी लगा ली

होम आइसोलेशन में रह रही कोरोना संक्रमित महिला ने दहशत में आकर फांसी लगा जान दे दी | घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर इलाके  की है| 

0 107

- Advertisement -

बिलासपुर| होम आइसोलेशन में रह रही कोरोना संक्रमित महिला ने दहशत में आकर फांसी लगा जान दे दी | घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर इलाके  की है|

बिलासपुर जिले के तखतपुर इलाके के ग्राम चोरमा में  हुए इस घटना की पुलिस जांच जारी  है।

पुलिस के मुताबिक  तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चोरमा निवासी मजदूर  मणीशंकर कश्यप   की पत्नी रानी कश्यप की  करीब छह दिन तबीयत बिगड़ गई थी। इसके चलते वह तखतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने आई थी।

इस दौरान उनकी कोरोना की जांच की गई, जिसमें रिपोर्ट पाजिटिव आया। इस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें कोरोना कीट (दवाइयां) देकर घर में रहने की सलाह दी। इसके बाद पति-पत्नी दवाई लेकर गांव चले गए। तब से रानी कश्यप होम आइसोलेशन में रहकर दवाई ले रही थी।

- Advertisement -

बताया गया कि होम आइसोलेशन के दौरान में  इस महिला से  संक्रमण के डर से पति, बेटा व बेटी उससे दूर रहने लगे थे।

शनिवार की सुबह रानी का बेटा सुनील कश्यप अपनी मां को देखने गया, तब उसकी लाश फंदे पर लटक रही थी।

उसने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी। फिर कुछ ही देर में खबर गांव में फैल गई  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी गांव पहुंच गई।

बता दें chhattisgarh  में कोरोना संक्रमितों के ख़ुदकुशी का सिलसिला जारी है| अवसाद, हताशा, दहशत में आकर मरीज ख़ुदकुशी   कदम उठा रहे हैं|

इसके पहले बिलासपुर जिले में ही कोरोना संक्रमित युवती ने माँ की मौत के बाद फांसी लगा ली थी|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.