10 वीं की छात्रा को बंधक बना शराब पिलाकर गैंगरेप

10 वीं की छात्रा को बंधक बना शराब पिलाकर गैंगरेप का मामले में पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता व पूर्व पार्षद के बेटे समेत 2 युवकों को गिरफ्तार किया है|

0 129
Wp Channel Join Now

बिलासपुर| 10 वीं की छात्रा को बंधक बना शराब पिलाकर गैंगरेप का मामले में पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता व पूर्व पार्षद के बेटे समेत 2 युवकों को गिरफ्तार किया है|

बताया गया कि  दोनों आरोपी छात्रा के परिचित और उसकी सहेली के दोस्त हैं। सहेली से मिलने पहुंची छात्रा को घर छोड़ने के बहाने कार से हॉस्टल ले गए थे जहाँ जबरदस्ती शराब पिलाकर बलात्कार किया । उसके  बाद चौक पर छोड़कर भाग निकले।

पुलिस के मुताबिक रविवार  देर शाम 10 वीं की यह छात्रा अपनी सहेली से मिलने राजीव गांधी चौक गई थी | फ़ोन पर उसकी सहेली ने नहीं  आ पाने का हवाला देते अपने दोस्तों को भेजने का हवाला देते उसके साथ आने  कहा|

उसकी  सहेली  ने कहा कि उसके  दोस्त संतोष कुमार पमनानी उर्फ सन्नी और समीर खान उर्फ भुरूवा उर्फ सैम कार लेकर आ रहे हैं, उनके साथ चली जाओ। कुछ देर बाद दोनों युवक कार लेकर राजीव गांधी चौक पहुंचे और उसे बैठाकर ले गए।

इसके बाद दोनों युवक उसे पुराना बस स्टैंड करबला स्थित बॉयज हॉस्टल ले गए। वहां आरोपियों ने लड़की को बंधक बना जबरदस्ती शराब पिलाई। फिर दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया। दो घंटे तक युवकों ने उसे अपने साथ रखा फिर  जरहाभाठा मंदिर चौक  में उसे उतारकर दोनों  भाग निकले।

बदहवास  छात्रा  मंदिर चौक के पास पड़ी रही। तभी देर रात उसके पिता ने कॉल किया, तब उसने जानकारी दी। उसके  पिता उसे अपने साथ घर ले गए। जहाँ उसने अपनी मां को आप बीती बताई।

पुलिस ने  छात्रा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर   दोनों आरोपी के खिलाफ बंधक बनाने व गैंगरेप  की धाराओं के तहत कार्रवाई की  है।  गिरफ्तार आरोपी में एक संतोष कुमार पमनानी उर्फ सन्नी करबला के भाजपा नेता व पूर्व पार्षद राजकुमार उर्फ बबलू पमनानी का बेटा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.