परिजनों की डांट से नाराज स्कूली छात्रा ने फाँसी लगा ली
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में किसी बात पर परिजनों की डांट से नाराज 12 वीं की एक छात्रा ने फाँसी लगा जान दे दी | घटना मगरलोड थाना इलाके का है |
Wp Channel
Join Now
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में किसी बात पर परिजनों की डांट से नाराज 12 वीं की एक छात्रा ने फाँसी लगा जान दे दी | घटना मगरलोड थाना इलाके का है |
धमतरी जिले के मगरलोड थाना इलाके के करेली बड़ी चौकी पुलिस के अनुसार खिसोरा के दानी राम साहू की 18 बरस की बेटी ममता साहू जो 12 वीं की छात्रा थी। उसने अपने घर की बाड़ी में फांसी लगा ली ।
परिजनों के मुताबिक बीती रात खाना खाने के बाद घर के सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए।
सुबह तडके जब दानी राम बाड़ी तरफ गए तो बेटी ममता को फाँसी के फंदे में लटका पाया। फिर पुलिस को सूचना दी| मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया।