पिथौरा कर्मचारी कॉलोनी में ताला तोड़ 50 हजार से अधिक के जेवर नगदी पार

पिथौरा नगर के मुहाने पर स्थित कर्मचारी कॉलोनी में बीती रात चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सुने मकान से 50 हजार से अधिक जेवर एवम नगदी पार कर दिए।

0 181

- Advertisement -

पिथौरा| नगर के मुहाने पर स्थित कर्मचारी कॉलोनी में बीती रात चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सुने मकान से 50 हजार से अधिक जेवर एवम नगदी पार कर दिए। ज्ञात हो कि इस घटनास्थल से कोई 100 मीटर दूर ही एक राइस मिल संचालक की कार से 9 लाख 20 हजार की चोरी हुई थी।इस घटना में पुलिस ने मात्र एक हजार रुपये जब्त कर एक कथित आरोपी को गिरफ्तार किया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर से बया मार्ग पर स्थित कर्मचारी कॉलोनी में इन दिनों चोरों उठाईगीरों के लिए सुलभ क्षेत्र बन गया है। इसके अलावा भी क्षेत्र में लगातार चोरियों से नगरवासी परेशान एवम स्वयम को असुरक्षित मान रहे हैं।

बीती रात की घटना में चोरों ने हितेष प्रधान कर्मचारी कालोनी लहरौद पिथौरा के घर मे धावा बोला। बताया जाता है कि प्रार्थी प्रधान घर में ताला लगा कर अन्यंत्र गए थे। आज सुबह जब वे वापस लौटे तब मुख्य द्वार का ताला टूटा देख कर उन्हें अपने घर मे चोरी का पता चला।

पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस  मौके पर जाकर  जांच की औपचरिकता में जुट गई है।प्रार्थी हितेश प्रधान के अनुसार उनके घर से सोना 17000हजार चाँदी तीन तोला 16000 नगदी आलमारी में 7000 गुल्लक मे 8000,  कुल करीब 50 हजार चोर ले उड़े।

 चोरों के लिए सुरक्षित पिथौरा थाना क्षेत्र

पिथौरा थाना क्षेत्र में अब चोर आसानी से किसी भी घर को निशाना बना रहे हैं। चोरियों के बाद पुलिस द्वारा औपचारिक जांच ही की जाती  है जिससे किसी भी चोरी के मामले में अब तक चोरी का सामान या रुपया पुलिस बरामद नहीं कर पाई है।

- Advertisement -

इसके पूर्व एक राइस मिल संचालक  की कार से चोरों ने कोई 9 लाख 20 हजार की चोरी एवम बस स्टैंड स्थित सिन्हा ज्वैलर्स की दुकान हैं । इनमें किसी भी मामले का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। जिससे पुलिस की कार्यशैली एवम गस्त पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।

सांकरा थाना इलाके के ग्राम पाटनदादर में चोरी

उधर सांकरा थाना इलाके के ग्राम पाटनदादर में सेवनिवृत शिक्षक डोलामणि साहू के घर पर 11 हजार रूपये की चोरी हो गई| रात को सभी गहरी नींद में थे| इस दौरान चोर ने कमरे में रखे उसी पेंट शर्ट को अपना निशाना बनाया जिसमें उन्होंने मजदूरी भुगतान के लिए यह रकम रखा था| चोर ने पेंट शर्ट घर की सीढियों में फेंक दिया था,इसके करीब ही वह पर्स भी फेंक दिया था जिसमें रूपये रखे हुये थे| घर के अन्य कमरों में ताला लगा था जबकि जिस कमरे में  चोरी हुई वहां सोये हुए थे|

अनुमान जताया जा रहा है कि चोर छत के रास्ते से आया होगा और उसने रकम उक्त पेंट में रखते देखा होगा|

सांकरा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.