समाज में हिंसा का मुख्य कारण नशा :डीएसपी रागिनी तिवारी

अज़ीम प्रेमजी हाईस्कूल शंकरदाह में 12 मार्च को पुलिस विभाग की मुहिम "नशामुक्त धमतरी के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

0 357

- Advertisement -

धमतरी| अज़ीम प्रेमजी हाईस्कूल शंकरदाह में 12 मार्च को पुलिस विभाग की मुहिम “नशामुक्त धमतरी के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला में श्री जी०सी०पती, डीएसपी हेडक्वार्टर- धमतरी, सुश्री रागिनी तिवारी डीएसपी धमतरी एवं अर्जुनी थाना प्रभारी गगन बाजपेई मुख्य रूप से शामिल थे।

पुलिस विभाग द्वारा विद्यार्थियों को समाज में होने वाले विभिन्न अपराधों की जानकारी दी गई जिसमें मुख्य रूप से नशे के व्यसन से होने वाले अपराध, दहेज अपराध, घरेलू हिंसा, सायबर अपराध, यातायात नियमों का उल्लंघन इत्यादि। उन्होने बताया कि अधिकतर आपराधिक मामलों में अपराधी नशे के व्यसन के आदि होने के कारण अपराध करते है। घर में शराब पीकर आते हैं, अपने परिवार के साथ मारपीट, लड़ाई करते हैं।

नशे की हालत में अपराधी क्या अपराध कर रहा है. वह इसकी गंभीरता का नहीं समझते है और अपराध कर बैठते है। हम हमारे आसपास ऐसी कई अपराधिक घटनाओं को देखते हैं और इन घटनाओं का नकारात्मक प्रभाव हम पर पड़ता है। साथ ही नकारात्मक के कारण अपराध बढ़ते हैं।

- Advertisement -

उप पुलिस अधीक्षक सुश्री रागिनी तिवारी ने विद्यार्थियों को बताया कि आज हमारे आसपास में अनेकों अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. हमारे समाज में अपराध बढ़ता रहा है, इसका एक मुख्य कारण नशा है। अधिकतर अपराध के समय अपराधी नशे की हालत में होते हैं। एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य है कि समाज को अपराध मुक्त बनाएं अपराध मुक्त समाज की हमारी संकल्पना तब साकार हो पाएगी जब हम समाज को नशामुक्त करेंगे तो अपराध अपने आप कम हो जाएगा। आज आवश्यकता है कि हम पहले समाज को नशामुक्त करें।

श्री जी०सी० पती डीएसपी हेडक्वार्टर धमतरी ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि अभी हम लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करेंगे तो इसका परिणाम हमें अच्छा मिलेगा। हमारे प्रवास व्यर्थ नहीं जाते हैं उनका प्रतिफल हमे अवश्य मिलता है। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन और संघर्ष के बारे में विद्यार्थियों को बताया।

अर्जुनी थाना प्रभारी श्री गगन बाजपेई ने विद्यार्थियों को बताया कि अपने आसपास के लोगों को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दें और प्रयास करें कि लोग नशा करना छोड़ें यदि हमारे विचारों से प्रभावित होकर कोई नशा करना छोड़ देता है तो यह समाज में हमारा अहम योगदान होगा। इस कार्यशाला में विद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षकों की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.