करंट से शिकार, फंदा लगाते चार शिकारी गिरफ्तार

वन परिक्षेत्र अर्जुनी में वन विभाग ने करंट से शिकार के लिए फंदा लगाते चार शिकारी को गिरफ्तार किया है. कसडोल न्यायालय में पेश करने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

0 104

- Advertisement -

पिथौरा |वन परिक्षेत्र अर्जुनी में वन विभाग ने करंट से शिकार के लिए फंदा लगाते चार शिकारी को गिरफ्तार किया है. कसडोल न्यायालय में पेश करने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

वन परिक्षेत्र अर्जुनी में वन विभाग द्वारा शिकार हेतु करंट प्रवाहित करने वाले एक गिरोह को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता अर्जित की है. घटना में चार शिकारियों को लोहा (जीआई)तार एवम खाली बोतल के साथ गिरफ्तार किया है. ज्ञात हो कि deshdigital ने वनों में मारे जा रहे वन्य प्राणियों की खबरों में लगातार शिकार होने की खबर का प्रकाशन किया है.

इसे भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़: बारनवापारा अभ्यारण्य में कुत्तों के शिकार से फिर एक चीतल मारा गया 

- Advertisement -

कसडोल उप वन मंडल के अंतर्गत अर्जुनी वन परिक्षेत्र में शिकार के लिए करंट प्रवाहित कर रहे 4 ग्रामीण शिकारियों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा. शिकारियों के कब्जे से लोहे की तार कांच की शीशी के साथ गिरफ्तार किया गया.चारों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही कर कसडोल न्यायालय में पेश किया गया जहां पर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि उक्त वन परिक्षेत्र र्अंतर्गत बिलाडी परिसर के कक्ष क्रमांक 328 में वन्य प्राणी के शिकार हेतु उनके घूमने के मार्ग में विद्युत तार करंट फैला रहे थे. जिसकी सूचना मिलते ही वन मण्डलाधिकारी बलौदाबाजार मयंक अग्रवाल के निर्देध पर वन अमले ने ततपरता से कार्यवाही करते हुए जंगल मे तार का फंदा लगा रहे आरोपियों में नलकुमार पिता दासों निषाद, राजकुमार पिताअंतराम गोड , अनुज पिता मोहित यादव प्रेमलाल/चैतराम गोड सभी बिलाड़ी निवासी को रंगेहाथ पकड़ा गया.

जिनसे मौके पर लोहे (जीआई) तार 2.6 kg, कांच की शीशी 49 नग,लकड़ी की खुटी 10नग जब्त किया गया था जिनका वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 तथा वन्यजीव (संरक्षण ) संशोधन अधिनियम 2002 के तहत धारा 2, 9, 50, 51, 52 वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर बुधवार को प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कसडोल में पेश किया गया. जहा से सभी चारो आरोपी को जिला जेल बलोदाबाजार दाखिल किया गया.

उक्त कार्यवाही में प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास्तव ,सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी संतराम  ठाकुर,परिसर रक्षी सराईपाली पूनमचंद फेकर,परिसर रक्षी गांजरडीह गोविंद निषाद,सुरक्षा श्रमिक अक्षय यादव,प्रभुलाल सिदार शामिल थे.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

Leave A Reply

Your email address will not be published.