खुटेरी में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश के हाथों भूमिपूजन-लोकार्पण

खुटेरी में जल जीवन मिशन के तहत 1 करोड़ 18 लाख की लागत से बनने वाली पानी टंकी निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं स्कूल प्रवेश द्वार का लोकार्पण मुख्य अतिथि संसदीय सचिव खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव द्वारा आज किया गया।

0 112

- Advertisement -

पिथौरा| विकासखण्ड के ग्राम खुटेरी में जल जीवन मिशन के तहत 1 करोड़ 18 लाख की लागत से बनने वाली पानी टंकी निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं स्कूल प्रवेश द्वार का लोकार्पण मुख्य अतिथि संसदीय सचिव खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव द्वारा आज किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष पिथौरा सत्यभामा नाग ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में ग्राम सरपंच दीपिका यदु, श्रीमती दुर्गा धांध एंव रेणुका निषाद उपस्थित थी।

कार्यक्रम अध्यक्ष ग्राम सरपंच दीपिका यदु ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम खुटेरी को विकास कार्यों की सौगात मिलना संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के अथक प्रयास का नतीजा है।  निश्चित ही ग्राम खुटेरी की जनता को पेयजल व्यवस्था सुचारू होने से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा, स्कूल प्रवेश द्वार लोकार्पण हो जाने से गांव एवं स्कूल की शोभा बढ़ेगी।

- Advertisement -

मुख्य वक्ता संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम खुटेरी में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पानी टंकी निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू हो जाएगा एवं पानी टंकी बन जाने से ग्रामीणों को पेयजल सहित निस्तार मैं सहूलियत होगी ग्रामीणों की मांग पर स्कूल प्रवेश द्वार का निर्माण हो चुका है।

प्रवेश द्वार बन जाने से विद्यालय का स्वरूप बदल गया है एवं आने वाले समय में ग्राम खुटेरी को शासन की योजना के माध्यम से और बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। श्री यादव ने भूपेश सरकार की योजनाओं के विषय में बताते कहा कि युवाओं को रोजगार एवं खेल शिक्षा प्रतिभा निखारने के लिए भूपेश सरकार की महती योजनाओं में से एक राजीव गांधी युवा मितान क्लब से जुड़े।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिथौरा अध्यक्ष करण सिंह दीवान लेख राम दीवान गुरु चरण सलूजा बुद्धेश्वर डडसेना हंसराज निषाद श्याम लाल पटेल थान सिंह नेताम प्रीतम बरिहा सुकलाल बरिहा, कुंजराम पटेल, रघुनन्दन पटेल, उमेश दीक्षित,पंच संतुराम, नरेंद्र ध्रुव,रेणुका निषाद,हीराबाई,रूपवती,कांति पटेल, कमलेश ठाकुर, रोहाणी देवांगन,कौतुक पटेल,निराकार पटेल, पुरोषतम्म पटेल,पालेश्वर पटेल,अभिनन्दन नाग दोलामनी,भूपेंद्र ठाकुर, कन्हैया लाल पटेल, प्रभाकिरन गंगा पैकरा, विश्वनाथ मांझी,शीतल सिंह ध्रुव,बंशीधर पटेल,मेहत्तर देवांगन,एंव विशेष सहयोग ग्राम समिति मोर संग चलव के समितिगण का सभी सदस्य एंव ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.