दस करोड़ रुपयों से ज्यादा की ठगी करने वाले फर्जी वकील को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों के करीब 150 लोगों को टेंडर दिलाने के नाम पर 10 करोड़ रुपयों से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपित फर्जी वकील को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है।

0 129
Wp Channel Join Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों के करीब 150 लोगों को टेंडर दिलाने के नाम पर 10 करोड़ रुपयों से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपित फर्जी वकील को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है।

रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित फर्जी वकील देवनारायण सिन्हा ने साथी सूरज विश्वकर्मा के साथ मिलकर दिल्ली, महाराष्ट्र, उडीसा के लोगों से बड़े टेंडर दिलवाने का लोभ दिया था। आरोपित इनसे करोड़ों रुपये ठगकर फरार था।आरोपित फर्जी वकील देवनारायण सिन्हा के खिलाफ मनीष मिश्रा और शांतनु मिश्रा समेत कई लोगों ने गंज थाने में अपहरण और अवैध वसुली की शिकायत दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने जानकारी दी है कि भिलाई के इंजीनियर अनिल बंछोर ने टिकरापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिल्ली में 20 करोड़ का टेंडर दिलवाने के नाम पर अभी तक 18 लाख रुपये ले चुका है, लेकिन कोई काम नही दिलवाया। जांच में शिकायत सही मिलने पर आरोपित को बीती देर रात रायपुर से ही गिरफ्तार कर लिया गया । उसके साथी सूरज विश्नकर्मा की तलाश जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.