72 घंटे में लूट के आरोपी गिरफ्त में, महासमुंद पुलिस की कार्रवाई  

परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी के मैनेजर से हुई लूट की घटना के 72 घंटे के भीतर पुलिस ने 5 आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक अपचारी बालक भी शामिल है.

0 74

- Advertisement -

महासमुंद| परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी के मैनेजर से हुई लूट की घटना के 72 घंटे के भीतर पुलिस ने 5 आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक अपचारी बालक भी शामिल है. पुलिस ने लूट की रकम 9,50,500/- रूपये और घटना में प्रयुक्त दोनों  मोटर सायकल व लूट गये अन्य कागजात बरामद कर लिया है..

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी संजीव तिवारी निवासी त्रिमुर्ती कालोनी महासमुन्द मैनेजर परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी ने दिनांक 02.04.2023 को रात्रि   थाना सिटी कोतवाली आकर सूचना दी कि रात्रि में कंम्पनी का 10,800,000 रूपये को काले रंग के बैग में रखकर अपने निवास स्थान त्रिमुर्ती कालोनी महासमुन्द मोटर सायकल से आ रह था कि साराडीह मोड के पास नेशनल हाईव क्रमांक 353 रोड में दो मोटर सायकल में सवार चार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बैग में रखे 10,80,000 रूपये छीनकर भाग गये. थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध  अपराध कायम कर आरोपी पता तलाश प्रारंभ किया गया.

अनुविभागीय अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज के नेतृत्व में निरीक्षक अशोक वैष्णव प्रभारी थाना सिटी कोतवाली एवं सउनि. प्रकाश नंद सायबर सेल से टीम गठित किया गया.

टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर  सूक्ष्म जानकारी एकत्रित किया गया. टीम ने अलग-अलग दिशाओ में आरोपियों के पता तलाश हेतु परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी से घटना स्थल साराडीह मोड़ तक आने जाने वाले रास्ते में नाकाबंदी कर  राहगीरो से पूछताछ, होटल .ढ़ाबा चेकिंग, सीसीटीवी फुटेज चेक किया. पूर्व में लूट, डकैती में गिरफ्तार आरोपियों की चेकिंग एवं सायबर सेल तकनीकी टीम की सहायता ली गई.

- Advertisement -

अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु सरहदी जिला रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार एवं खरियार रोड़ ओड़िशा को घटना के बारे में जानकारी जुटाकर लूट, डकैटी के प्रकरण में पूर्व मे गिरफ्तार आरोपियों की चेकिंग करने के लिए सहायता लिया जा रहा था.

इसी दौरान टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि बलजीत उर्फ बाबी टंडन सा0 वार्ड नं0 04 नयापारा शारदा मंदिर महासमुंद तथा अजय कुमार बांधे,सलीम कुर्रे सा नयापारा अछरीडीह एवं उनके एक अन्य साथी को घटना दिनांक को बिरकोनी औद्योयोगिक के आसपास घुमते देखा गया था.

सूचना पर टीम द्वारा बाबी, अजय, सलीम तथा उनके साथी का पता तलाश किया गया, तो बाबी एवं सलीम का बिलासपुर सरकड़ा में बाबी के किसी रिस्तेदार के यहा जाना पता चला. प्रार्थी के बताये हुलिया एवं संदेही बाबी व सलीम के हुलिये का मिलान होने पर संदेह के आधार उक्त संदेहीओं की तलाश हेतु जिला बिलासपुर पुलिस टीम रवाना किया गया.

टीम द्वारा आवास कालोनी सरकड़ा जिला बिलासपुर में दबिश देकर हुलिये के आधार पर दोनो संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ हेतु थाना सिटी कोतवाली महासमुंद लाया गया।.संदिग्धों से नाम पता पूछने पर बलजीत उर्फ बाबी पिता भीम टण्डन   सा. वार्ड नं. 04 शारदा मंदिर के पास नयापारा महासमुंद तथा दूसरे न सलीम पिता कल्याण कुर्रे सा. नयापारा अछरीडीह थाना तुमगावं जिला महासमुंद निवासी होना बताया.

टीम द्वारा  पृथक पृथक बारिकी एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेहियों ने एक साथ मिलकर परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी के मैनेजर से लूटकर काले रंग के बैग में रखे रकम छिनकर भागना बताया. आरोपियों के बताये अनुसार साथी आरोपी अजय बांघे व विधि से संघर्षरत् बालक को अभिरक्षा में लिया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.