सरायपाली से अगवा दो बालिकाएं रायगढ़ में बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार  

सरायपाली थाना इलाके से अगवा दो  नाबालिक बालिकाओं को रायगढ़ से बरामद किया गया. अपहरण के आरोपियों को सरहदी जिला से गिरफ्तार कर लाया गया|

0 150
Wp Channel Join Now

महासमुंद|  सरायपाली थाना इलाके से अगवा दो  नाबालिक बालिकाओं को रायगढ़ से बरामद किया गया. अपहरण के आरोपियों को सरहदी जिला से गिरफ्तार कर लाया गया|

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना ,चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत अपहृत हुए बालक/बालिकाओं की त्वरित पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी तारतम् में 04.07.2021 को प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध  दर्ज कर विवेचना में लिया गया| विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर अपृहता एवं संदेही के पता तलाश पर पुलिस टीम गठित कर पूर्व में बैंगलोर, तमिलनाडु रवाना किया गया जहां पता तलाश किया गया|

पता चला कि आरोपी बार बार अपना ठिकाना बदल रहे हैं|  इसी दौरान सूचना पर आज दिनाक को सरहदी जिले रायगढ़ से दोनों अपह्त बालिका को आरोपी दीपक राणा पिता पुष्पेंद्र राणा निवासी पल्सापाली थाना सरायपाली व एक अपचारी बालक के कब्जे से बरामद किया गया|

दोनो पर धारा 366, 376(2)(झ)(ढ) भादवि एवं 4,6 पाक्सो एक्ट का घटित होना पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जा रहा है।

यह रही टीम

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सराईपाली श्री विकास पाटले, थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वाशनिक व थाना स्टाफ जयन्त बारीक ,सुकलाल भोई प्रकाश साहू

Leave A Reply

Your email address will not be published.