किड्स एजुकेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल में विश्वकर्मा जयंती

किड्स एजुकेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल बंसुला में  नन्हे बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा जयंती  मनाया| इस अवसर पर  संस्था प्रमुख प्राचार्य सुश्री भगवती जगत ने सृष्टि रचयिता विश्वकर्मा का पूजा अर्चना कर श्रीफल समर्पण कर सभी शिक्षकों एवं बच्चों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी |

0 90

- Advertisement -

बसना| किड्स एजुकेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल बंसुला में  नन्हे बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा जयंती  मनाया| इस अवसर पर  संस्था प्रमुख प्राचार्य सुश्री भगवती जगत ने सृष्टि रचयिता विश्वकर्मा का पूजा अर्चना कर श्रीफल समर्पण कर सभी शिक्षकों एवं बच्चों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी |

सुश्री भगवती जगत ने संबोधित करते  कहा कि आज भाद्रपद मांस के शुक्ला पक्ष की एकादशी तिथि है आज 17 सितंबर 2021 और दिन शुक्रवार है आज सर्वार्थसिद्धि योग में परिवर्तन एकादशी है इसे वामन एकादशी या ढोल ग्यारस एकादशी भी कहते हैं |आज के दिन भगवान विष्णु ने वामन अवतार की पूजा होती है|

- Advertisement -

आज के दिन ही दत्य राजबली के आतंक से मुक्ति के लिए भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया था आज के दिन विश्वकर्मा पूजा भी है इस दिन देव शिल्पी विश्वकर्मा भगवान की पूजा की जाती है वह वासुदेव जी है इसलिए आज वास्तु दिवस भी मनाया जाता है |

संस्था संचालक श्री आर.के.दास ने भी सृष्टिकर्ता भगवान विश्वकर्मा पूजा की संस्था प्रमुख प्राचार्य एवं स्कूल स्टाफ को हार्दिक शुभकामनाएं दीं | इस अवसर पर नंदनी प्रधान ,गीतांजलि तिवारी ,बासमती जगत ,हसीना बेगम ,सादमोती साव ,राजू चौहान व राजेश्वर चौहान समेत स्कूली बच्चे उपस्थित थे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.