सिलगेर के बाद अब सरगुजा के आदिवासी

छत्तीसगढ़ के बस्तर के सिलगेर फायरिंग से आदिवासियों की मौत का मामला थमा नहीं है कि अब सरगुजा संभाग के बल्ररामपुर जिले में में 8 आदिवासियों की बंधक बनाकर बेदम पिटाई का मामला सामने आया है| विशेष संरक्षित पंडो आदिवासियों की पिटाई ही नहीं की गई उन पर जुरमाना भी लगया गया| इन पर चोरी का आरोप लगाते प्रभावशाली लोगों ने यह पिटाई की|

0 193

- Advertisement -

deshdigital 

छत्तीसगढ़ के बस्तर के सिलगेर फायरिंग से आदिवासियों की मौत का मामला थमा नहीं है कि अब सरगुजा संभाग के बल्ररामपुर जिले में में 8 आदिवासियों की बंधक बनाकर बेदम पिटाई का मामला सामने आया है| विशेष संरक्षित पंडो आदिवासियों की पिटाई ही नहीं की गई उन पर जुरमाना भी लगया गया| इन पर चोरी का आरोप लगाते प्रभावशाली लोगों ने यह पिटाई की|

इधर  सोशल मिडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज करते 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है|  एसपी बल्ररामपुर ने ट्विट कर यह जानकारी दी है|

- Advertisement -

 

इस घटना पर BJP Chhattisgarh @BJP4CGState ने ट्विट कर भूपेश सरकार पर हमला बोला है –

 

इधर इस पिटाई को सत्ताधारी कांग्रेस ने नक्सल संबंध से जोड़ा और ट्विट किया हालाकि बाद में उसने इसे हटा लिया| अब कांग्रेस की इस मंशा पर सवाल उठाने लगे हैं|

इस पर टिप्पणिया भी देखिये –
Chhotubhai Vasava @Chhotu_Vasava  ने ट्विट किया है –कोंग्रेस/BJP पार्टी ध्यान हटाने के लिए नक्सलवाद शब्द का उपयोग कर असली मुद्दों से ध्यान हटाने का काम करते है ओर नक्सली अगर इतना ही आदिवासीयो के लिए सोचते है तो ऐसे लोगो के खिलाफ उन्हें कुछ करना चाहिए जो मासूम आदिवासीयो पर अत्याचार करते है! 
@Arjun_Mehar ने ट्विट किया है –देश के प्रगतिशील लोगों से निवेदन है कि लिंचिंग जैसी इस घटना पर भी मुँह खोलिए या फिर आपका मुँह सिर्फ़ ग़ैर-आदिवासी मुद्दों और भाजपा शासित राज्यों में होने वाले उत्पीड़न पर ही खुलता है..!
बहरहाल. सोशल मिडिया पर इस पर बहस जारी है , बस्तर से लेकर सरगुजा आदिवासी मर रहा है ,पिट रहा है| आदिवासियों की हिमायती का दावा करने वाले नक्सली भी इस उत्पीडन में शामिल हैं|

Leave A Reply

Your email address will not be published.