सिलगेर के बाद अब सरगुजा के आदिवासी
छत्तीसगढ़ के बस्तर के सिलगेर फायरिंग से आदिवासियों की मौत का मामला थमा नहीं है कि अब सरगुजा संभाग के बल्ररामपुर जिले में में 8 आदिवासियों की बंधक बनाकर बेदम पिटाई का मामला सामने आया है| विशेष संरक्षित पंडो आदिवासियों की पिटाई ही नहीं की गई उन पर जुरमाना भी लगया गया| इन पर चोरी का आरोप लगाते प्रभावशाली लोगों ने यह पिटाई की|
deshdigital
छत्तीसगढ़ के बस्तर के सिलगेर फायरिंग से आदिवासियों की मौत का मामला थमा नहीं है कि अब सरगुजा संभाग के बल्ररामपुर जिले में में 8 आदिवासियों की बंधक बनाकर बेदम पिटाई का मामला सामने आया है| विशेष संरक्षित पंडो आदिवासियों की पिटाई ही नहीं की गई उन पर जुरमाना भी लगया गया| इन पर चोरी का आरोप लगाते प्रभावशाली लोगों ने यह पिटाई की|
इधर सोशल मिडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज करते 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है| एसपी बल्ररामपुर ने ट्विट कर यह जानकारी दी है|
विषेश पंडो जनजाति के आठ लोगों की पिटाई प्रकरण में पुलिस द्वारा तत्परता के साथ प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त घटना की जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन घोर निंदा करता है!!
— BALRAMPUR-RAMANUJGANJ CG POLICE (@sp_balrampur) June 21, 2021
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में विशेष संरक्षित पंडों जनजाति के आठ लोगों की, बंधक बना कर, गाँव के संपन्न लोगों ने बेदम पिटाई की. उन पर 35-35 हज़ार ₹ का जुर्माना लगाया गया.
बस्तर से बलरामपुर तक आदिवासियों की हालत ख़राब है. @RahulGandhi जी, अपनी चुप्पी तोड़िये. pic.twitter.com/cp2mhLunND
— Alok Putul (@thealokputul) June 21, 2021
इस घटना पर BJP Chhattisgarh @BJP4CGState ने ट्विट कर भूपेश सरकार पर हमला बोला है –
इधर इस पिटाई को सत्ताधारी कांग्रेस ने नक्सल संबंध से जोड़ा और ट्विट किया हालाकि बाद में उसने इसे हटा लिया| अब कांग्रेस की इस मंशा पर सवाल उठाने लगे हैं|
छत्तीसगढ़ में 8 आदिवासियों की बेदम पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो कल पुलिस ने FIR दर्ज की.
कांग्रेस ने पहले झूठा ट्वीट किया और इसे नक्सलियों से जोड़ दिया.
फिर 'भ्रामक गलतियों' के लिए खेद जता दिया.@INCIndia वैचारिक रुप से कहां पहुंच गई है, इसे लेकर भ्रम नहीं होना चाहिए. pic.twitter.com/rJG4qw2dYS
— Alok Putul (@thealokputul) June 22, 2021