राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का औपचारिक उद्घाटन

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संस्कृति और परिवेश थीम पर आधारित शिविर  15 फरवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक सात दिवसीय विशेष शिविर पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोडरी ग्राम में आयोजित है.

0 20

- Advertisement -

उदयपुर| शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संस्कृति और परिवेश थीम पर आधारित शिविर  15 फरवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक सात दिवसीय विशेष शिविर पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोडरी ग्राम में आयोजित  है.

शिविर का औपचारिक उद्घाटन समारोह पूर्वक शुक्रवार को मनाया गया, उद्घाटन समारोह में विद्यालय के प्राचार्य बाल भगवान राम के द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया. जिसके दौरान उन्होंने सभी अतिथियों को विद्यालय के द्वारा आयोजित शिविर के लिए बहुत-बहुत बधाई दी गई तथा कैंप के बारे विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया. उन्होंने बताया कि इस वर्ष कैंप में आवंटित छात्र से अधिक छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया.
इस दौरान उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को शिविर में अपना अनुशासन बनाए रखने एवं कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा बताए गए कर्तव्यों के निर्वहन के लिए कहा गया .कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों के द्वारा गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया .

- Advertisement -


कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन श्री खेमकरण अहिरवार एवं अतिथि जनपद उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा संतोष जायसवाल, श्याम लाल जायसवाल, भरत लाल गुप्ता, सरपंच प्रतिनिधि शिव प्रसाद मोरा, संवाददाता क्रांति रावत, शिवचरण, अमन साईं, संकुल समन्वयक छत्रपाल प्राइमरी विद्यालय के प्रधान पाठक अखिलेश सिंह पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक संतोष गुप्ता उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में आए हुए समस्त अतिथियों ने शिविरार्थी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं ज्ञापित की गई तथा उन्हें सात दिवस तक पूर्ण तनमयता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया.


इस दौरान अतिथियों के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना सलका इकाई द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्राम वासियों प्राइमरी और मिडिल के बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में महेंद्र पटेल एवं नान साज का सहयोग सराहनीय रहा. शिविर में बौद्धिक के साथ प्रयोजना कार्य, योग, खेल गतिविधि और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी ऋषि पांडे के द्वारा किया गया, कार्यक्रम संचालन के दौरान शिविर के गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.