फर्जी दस्तावेज से जमीन रजिस्ट्री, महिला समेत 3 गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर जमीन रजिस्ट्री करवाकर धोखाधड़ी करने के मामले में सरगुजा की उदयपुर पुलिस द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही कर 01 महिला सहित 03 आरोपी गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से फर्जी रजिस्ट्री के दस्तावेज बरामद किये गए.

0 89

- Advertisement -

उदयपुर| फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर जमीन रजिस्ट्री करवाकर धोखाधड़ी करने के मामले में सरगुजा की उदयपुर पुलिस द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही कर 01 महिला सहित 03 आरोपी गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से फर्जी रजिस्ट्री के दस्तावेज बरामद किये गए.

पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया विष्णु बाई साकिन पंडरीपानी उदयपुर द्वारा थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके पति के फौत होने के बाद पति के नाम कि जमीन प्रार्थिया के नाम पर था जो प्रार्थिया के तबियत ख़राब होने के दौरान कुछ जमीन बेचने हेतु रजिस्ट्रार कार्यालय अम्बिकापुर गई थी.

कार्यालय द्वारा जमीन अजय दास साकिन डाडगाँव उदयपुर के नाम पर होने की जानकारी प्रार्थिया को दी गई. प्रार्थिया द्वारा अपनी जमीन को किसी भी व्यक्ति को रजिस्ट्री नहीं करने की बात अपने आवेदन मे बताये जाने पर  धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज (भा. पु. से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा. पु. से.) के निर्देशन मे कुटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर रजिस्ट्री करवाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी उदयपुर उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश कर शीग्र गिरफ्तार करने हेतु प्रयास किया जा रहा था.

- Advertisement -

दौरान विवेचना आरोपी अजय दास साकिन डाडगाँव के सकुनत पर धरपकड़ कर पूछताछ किया गया.  आरोपी द्वारा अपनी जान पहचान की  महिला दौली बाई साकिन पंडरापानी उदयपुर को रजिस्ट्री कार्यालय मे उपस्थिति कर महिला को जमीन का मालिक बताया.

गवाह सह आरोपी रोहित दास साकिन सोनतराई उदयपुर को प्रस्तुत कर फर्जी रजिस्ट्री करवा कर अपना नाम चढ़वाना स्वीकार किया गया.  मामले मे शामिल सभी आरोपियो द्वारा धोखाधड़ी कर जमीन रजिस्ट्री करने की घटना स्वीकार किये जाने पर आरोपियो के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया.

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उदयपुर उप निरीक्षक ओम प्रकश यादव,प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, सरजू राम राजवाडे, आरक्षक देवनारायण कंवर, अजय शर्मा, अमर प्रसाद सिंह, विवेक सिंह, महिला आरक्षक सावित्री धुर्वे, शामिल रहे.

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.