रेल कर्मचारियों को दिवाली से पहले 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस
दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा |केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज बुधवार को वित्तवर्ष 2020-21 के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस (पीएलबी) को मंजूरी दे दी।
नई दिल्ली| दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा |केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज बुधवार को वित्तवर्ष 2020-21 के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस (पीएलबी) को मंजूरी दे दी।
मीडिया को जानकारी देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के पीएलबी के भुगतान का वित्तीय निहितार्थ 1984.73 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।11.56 लाख अराजपत्रित कर्मचारी इस निर्णय से लाभान्वित होंगे और रेलवे के प्रदर्शन में सुधार की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित होने की उम्मीद है।
📡LIVE NOW📡#Cabinet briefing by Union Ministers @PiyushGoyal and @ianuragthakur #CabinetDecisions
Watch on PIB's🔽
YouTube: https://t.co/3gSvdnJrVR
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5b https://t.co/Znq4xQiiM7— PIB India (@PIB_India) October 6, 2021
प्रति पात्र रेलवे कर्मचारी देय अधिकतम राशि 78 दिनों के लिए 17,951 रुपये है।
पात्र रेलवे कर्मचारियों को पीएलबी का भुगतान प्रत्येक वर्ष दशहरा की छुट्टियों से पहले किया जाता है। इस साल भी छुट्टियों से पहले इसे लागू कर दिया जाएगा।