बिहार के सीएम नीतीश कुमार का ऐलान- ‘बजट सत्र के बाद देश यात्रा पर निकलूंगा’

बिहार में समाधान यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह अब देश की यात्रा पर निकलेंगे। बगहा के दरुआबाड़ी गांव पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा- बजट सत्र के बाद मैं देश की यात्रा पर निकलूंगा।

0 88
Wp Channel Join Now

पटना। बिहार में समाधान यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह अब देश की यात्रा पर निकलेंगे। बगहा के दरुआबाड़ी गांव पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा- बजट सत्र के बाद मैं देश की यात्रा पर निकलूंगा। सीएम नीतीश कुमार ने कहा- अभी वे बिहार में घूम- घूमकर यहां के कार्यों को जायजा ले रहे हैं। एकबार अपने गृह राज्य बिहार को देख लें, कहीं कुछ काम बाकी रह गया है तो पूरा कर लें।

समाधान यात्रा फरवरी में खत्म होगी। इसके बाद बजट सत्र शुरू हो जाएगा। बजट सत्र खत्म होने के बाद देश की यात्रा पर निकलने के बारे में सोचेंगे। नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद बिहार की राजनीति फिर गरमा सकती है। इसके साथ ही नीतीश कुमार के इस बयान को विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए उनके दोबारा प्रयास करने के तौर पर भी देखा जा रहा है।

 समाधान यात्रा पर निकले सीमए नीतीश कुमार ने कहा-हमलोग विकास कार्य की प्रगति क्या है इसे देखने के लिए निकले हैं। सरकार ने जिस काम की शुरुआत की वह तय समय पर पूरा कराया जा रहा है कि नहीं इसे ही देखने के लिए वे यात्रा पर निकले हैं। यह सब जानने के लिए पहले भी घूमते थे पहले यहां आए थे, कुछ काम तो हुआ है लेकिन अभी कुछ बाकी है। योजना में अगर देरी आ रही है तो इसे देखेंगे कि देरी क्यों हो रही है। बिहार के बच्चे पढ़ रहे हैं यह देखकर खुशी होती है। बच्चों की पढाई अच्छी तरीके से हो इसके लिए हर तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.