विपक्षी गठबंधन इंडिया को बड़ा झटका, जानें ममता ने क्या कहा

विपक्षी गठबंधन इंडिया को एक बड़ा झटका पश्चिम बंगाल से मिला है. आज बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी  आगामी लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ेगी.

0 9

- Advertisement -

विपक्षी गठबंधन इंडिया को एक बड़ा झटका पश्चिम बंगाल से मिला है. आज बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी  आगामी लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ेगी. उधर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने दोहराया कि आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

समाचार एजेसी पीटीआई के मुताबिक टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सीटों के बंटवारे पर खींचतान की खबरों के बीच कहा कि मैंने उन्हें (कांग्रेस को) एक प्रस्ताव (सीट-बंटवारे पर) दिया था, लेकिन उन्होंने शुरुआत में ही इसे अस्वीकार कर दिया. हमारी पार्टी ने अब बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है

ममता ने सीट-बंटवारे की बातचीत की मीडिया रिपोर्टों का भी खंडन किया और कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है.

- Advertisement -

वहीं समाचार एजेसी वार्ता के मुताबिक कांग्रेस ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का अहम हिस्सा हैं और उनके बिना इस गठबंधन का कोई महत्व नहीं है. कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने असम के गुवाहाटी में आज संवाददाता सम्मेलन में कहा, कुछ अवरोध आते रहते हैं उनको पार किया जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की बहुत बड़ी नेता है और उनके बिना इंडिया गठबंधन की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा, “सुश्री बनर्जी से बातचीत चल रही है और इसमें जो बाधाएं हैं उनका समाधान निकल आएगा.

उन्होंने कहा, कल भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पश्चिम बंगाल पहुंचेगी और 26-27 जनवरी को आराम करने के बाद 28 जनवरी को पश्चिम बंगाल में यात्रा शुरू होगी.

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक उधर  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में कहा, “कितनी बार कहलवाओगे?” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 13 सीटो पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.

पंजाब काँग्रेस में भी आप से गठबंधन को लेकर मतभेद हैं और कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री केवल नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि गठबंधन का फैसला आला कमान करेगा और जो भी फैसला होगा, वह मंजूर होगा. (deshdesk)

Leave A Reply

Your email address will not be published.