दंतेवाड़ा से भाजपा की परिवर्तन यात्रा शुरू

बस्तर के दंतेवाड़ा से आज मंगलवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा शुरू हुई. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

0 26

- Advertisement -

जगदलपुर. बस्तर के दंतेवाड़ा से आज मंगलवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा शुरू हुई. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.  इस अवसर पर आयोजित सभा को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय , केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने संबोधित किया.

आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने  कहा कि आपके साथ मिलकर बस्तर के सपने को मिलकर साकार करने काम किया था. बस्तर के कुछ मुद्दे थे. नमक बस्तर के स्वाभिमान से जुड़ा विषय है. बस्तर के आदिवासियों को चिरौंजी, गोंद के बदले नमक दिया करते थे, लेकिन हमारी सरकार ने निशुल्क नमक देकर बस्तर के लोगों के स्वाभिमान की बात कही थी. भाजपा सरकार ने गरीबों को एक रुपए किलो चावल दिया. चरण पादुका योजना का जिक्र करते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने योजना बंद कर दिया. किसानों को 16 प्रतिशत की दर से 9 प्रतिशत, छह प्रतिशत और बिना ब्याज से सहकारी बैंक से कर्ज देने की शुरुआत भाजपा सरकार ने की.

रमन सिंह ने कहा कि  भ्रष्ट और निकम्मी भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त का चुका है. जो गरीबों के 600 करोड़ का चावल खा जाती है. गौठान के नाम पर 1300 करोड़ का भ्रष्टाचार करती है, उस सरकार को बदलने का वक्त आ चुका है.

दंतेश्वरी मंदिर से हुई यात्रा की शुरुआत

भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा आज दंतेवाड़ा से शुरू हुई. दंतेश्वरी माता मंदिर के दर्शन-पूजन के बाद दंतेवाड़ा में आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा नेताओं ने  संबोधित किया. इसके बाद छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि  भूपेश बघेल की सरकार झूठ की सरकार, लबरा सरकार, छत्तीसगढ़ को लूटने वाली सरकार चल रही है. बड़े-बड़े वादे कर सरकार में आए थे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. अब फिर से वादा कर रहे हैं. यह बस्तर की जनता ऐसे धोखा देने वालों की सरकार को उतारना भी जानती है.

- Advertisement -

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने  कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने 36 वादे किए, तो आज पूछिए तो कि कितने वादे पूरे तो बड़ा सा शून्य दिखाई देता है. यह झूठी सरकार है.

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने  टीएस सिंहदेव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पंचायतों के काम को अधूरा छोड़ा क्योंकि पंचायतों को कुछ नहीं दे सकते थे.

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि  छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य है कि भूपेश बघेल जैसे लबरा मुख्यमंत्री बन गए. जो आदिवासियों का शोषण कर रहे हैं. आज भूपेश बघेल, दीपक बैज, कवासी लखमा, कांग्रेस के विधायक और नेताओं को दंतेवाड़ा की जमीन से चुनौती देने आए हैं कि टारगेट किलिंग कर भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है.

 

रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आदिवासियों की हत्या करने वाली, आदिवासी माताओं-बहनों की इज्जत को सुरक्षित नहीं रखने वाली, तेंदूपत्ता में भ्रष्टाचार करने वाली और बस्तर के नौजवानों को रोजगार नहीं देने वाली सरकार को हटाने के लिए परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है. आपको बस्तर को विकास चाहिए या विनाश चाहिए यह तय करना है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.