पंचायत चुनाव बाद मतगणना हिंसा में मौत का मामला पहुंचा हाई कोर्ट

पंचायत चुनाव के बाद मतगणना में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत का मामला कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचा है। अधिवक्ता प्रियंका टिबरेवाल ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका बुधवार को दायर की है। मामले में हाई कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की गई है।

0 30

- Advertisement -

कोलकाता। पंचायत चुनाव के बाद मतगणना में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत का मामला कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचा है। अधिवक्ता प्रियंका टिबरेवाल ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका बुधवार को दायर की है। मामले में हाई कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की गई है। इसके अलावा पंचायत चुनाव के दौरान 43 लोगों की मौत की ओर भी कोर्ट का ध्यान खींचा गया है। मामले की सुनवाई गुरुवार को होने की संभावना है।

- Advertisement -

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की घोषणा आठ जून को हुई थी। उसके बाद से ही हिंसा शुरू हो गई थी। गत शनिवार को मतदान वाले दिन हिंसा में 19 लोग मारे गए थे। उसके बाद मतगणना में भी हिंसा में भी तीन लोगों को मौत के घाट उतारा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.