चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विधानसभा में पेश किया तीन लाख 39 हजार 162 करोड़ रुपये का बजट

पश्चिम बंगाल की वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया। सीएम ममता बनर्जी की उपस्थिति में चंद्रिमा भट्टाचार्य ने...

0 85

- Advertisement -

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया। सीएम ममता बनर्जी की उपस्थिति में चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बजट पेश करते हुए राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने का ऐलान किया। वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विधानसभा में तीन लाख 39 हजार 162 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसके साथ ही उन्होंने सड़कों के निर्माण के लिए नई “सड़कश्री” योजना की घोषणा की।

इसके साथ ही चंद्रिमा भट्टाचार्य ने स्टाम्प ड्यूटी में दो फीसदी छूट और चाय बागानों की आय पर छूट जारी रखने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही तीन फीसदी डीए बढ़ाने का भी ऐलान किया। एक मार्च से राज्य सरकारी कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को बढ़ा डीए मिलेगा। बजट के पहले राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक बजट को मंजूरी दी गई। इस बैठक में लोक कल्याणी योजनाओं का खुलासा किया गया। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आर्थिक अवेहलना के बावजूद राज्य के हर वर्ग के लिए योजनाओं की घोषणा की गई है। ममता बनर्जी ने कहा कि यह रोजगारमुखी बजट है। इससे करोड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस बजट का उद्देश्य रोजगार सृजन करना है।

- Advertisement -

बजट आम लोगों के लिए कुछ नहीं, केवल चुनाव पर नजरः शुभेंदु

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बजट को खारिज करते हुए कहा कि इसमें न तो विकास की और न ही रोजगार की बात है। विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि यह बजट आम लोगों के बारे में सोचे बिना केवल आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने यह भी तंज कसा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्रेड मीटिंग में 30 मिनट में बजट तैयार कर दिया। बजट का जिक्र करते हुए शुभेंदु ने कहा, “कच्चा काम किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.