छत्तीसगढ़ बना अवैध हथियारों का बाजार: केदार गुप्ता

भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से राजधानी रायपुर इन दिनों अपराध की राजधानी बन चुकी है यह सबके लिए चिंता का विषय है। प्रदेश में लगातार हो रहे अपराध से भय का वातावरण व्याप्त है।

0 189
Wp Channel Join Now

रायपुर। भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से राजधानी रायपुर इन दिनों अपराध की राजधानी बन चुकी है यह सबके लिए चिंता का विषय है। प्रदेश में लगातार हो रहे अपराध से भय का वातावरण व्याप्त है।

अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है और अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी है अपराध का ग्राफ बढ़ गया है और पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के बजाय अन्य कामों ज्यादा व्यस्त है। गुप्ता ने कहा कि रायपुर के टिकरापारा इलाके में चार अगस्त को युवाओं के बीच मारपीट की घटना हुई थी जिसके बाद गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई है।

इस तरह से अपराध रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इससे पूर्व भी राजेन्द्र नगर में गोलीबारी की घटना से सभी विचलित है। राजधानी रायपुर में ही गोंदवारा अंडरब्रिज के पास हथियार के साथ दो नाबालिग गिरफ्तार हुए थे। रायपुर विमानतल के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ था। वहीं एक युवक ने तो कट्टे के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। सिविल लाईन में हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था। संजय नगर में एक बच्चे के अपहरण के असफल कोशिश के बाद उस पर प्राणघातक हमला किया गया था।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अवैध हथियार का बड़ा बाजार बनता जा रहा है। जहां कई राज्यों के गिरोह सक्रिय हैं। जिस पर सख्त कार्यवाही की आवश्यकता है। भाजपा प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राजधानी रायपुर अपराध की राजधानी बनती जा रही है पुलिस की कार्यवाही नहीं होने से अपराधी बेखौफ अपराध को अंजाम दे रहे है। जिसके कारण लगातार भय का वातावरण बनता जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.