मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव जीता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है | उन्होंने भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को  58,832 मतों के अंतर से हराया |   

0 61

- Advertisement -

कोलकाता| मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है | उन्होंने भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को  58,832 मतों के अंतर से हराया |

जीत के बाद  कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, जब बंगाल का चुनाव शुरू हुआ था तब से हमारी पार्टी के खिलाफ बहुत षड़यंत्र हुआ था। केंद्र सरकार ने षड़यंत्र करके हमलोगों को हटाने का बंदोबस्त किया था, लेकिन मैं जनता की आभारी हूं कि जनता ने हमें जिताया। मैंने खुद चुनाव लड़ा था लेकिन अभी वो मामला न्यायालय में है |

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,  क्या-क्या षड़यंत्र नहीं हुआ था। मुझे पैर में भी चोट कर दिया गया था ताकि हम चुनाव न लड़ पाएं। उसके बाद उपचुनाव आया। मैं चुनाव आयोग की आभारी हूं कि उन्होंने समय पर चुनाव की घोषणा की|

बता दें शुरूआती खबरों में  पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद ममता बनर्जी 2,800 वोटों के अंतर से आगे चल रही थीं ।

- Advertisement -

मुर्शिदाबाद जिले के दो अन्य निर्वाचन क्षेत्रों जंगीपुर और समसेरगंज में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपनी बढ़त बनाए रखी  । जाकिर हुसैन, जो जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, पहले दौर की मतगणना के बाद 1,300 मतों के अंतर से आगे चल रहे थे । समसेरगंज से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अमीरुल इस्लाम भी आगे चल रहे थे ।

मीडिया से बात करते हुए, राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि मुख्यमंत्री 70,000 से 80,000 मतों के अंतर से जीतने जा रहे हैं। हकीम ने कहा, ‘वह रिकॉर्ड अंतर से जीतेगी।’

बता दें  भवानीपुर में 57 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। समसेरगंज और जंगीपुर में क्रमश: 79.92 प्रतिशत और 77.63 प्रतिशत की उच्च मतदान दर दर्ज किया गया था।

उधर चुनाव नतीजों के बाद भाजपा नेता प्रियंका टिबरेवाल ने कहा, भले वे यह चुनाव जीतीं हैं लेकिन इस खेल की मैन ऑफ द मैच मैं हूं क्योंकि ममता बनर्जी के गढ़ में जाकर चुनाव लड़ा और 25,000 से ज़्यादा मत मिले हैं…उनके उपाध्यक्ष कैमरे पर फर्जी वोटरों को बूथ में घुसाते हुए दिखाई दिए थे|  
https://twitter.com/AHindinews/status/1444596338876764166

Leave A Reply

Your email address will not be published.