खैरागढ़ ने भूपेश सरकार पर भरोसा जता , यशोदा को दिया आशीर्वाद: द्वारिकाधीश

संसदीय सचिव एवम खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा है कि खैरागढ़ की जनता ने भूपेश बघेल सरकार के विकास कार्यों पर भरोसा जता कर,कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा को आशीर्वाद दिया है।

0 196
Wp Channel Join Now

पिथौरा| संसदीय सचिव एवम खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा है कि खैरागढ़ की जनता ने भूपेश बघेल सरकार के विकास कार्यों पर भरोसा जता कर,कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा को आशीर्वाद दिया है।

श्री यादव ने खैरागढ़ के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा की शानदार जीत पर कहा कि जनता ने भूपेश सरकार के विकास कार्यों व सुशासन पर भरोसा जताया है। खैरागढ़ की जनता ने कांग्रेस जनों के अपील को स्वीकार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर सरकार के कामकाज पर मुहर लगा दी है। खैरागढ़ उपचुनाव का परिणाम आगामी 2023 विधानसभा चुनाव में जनता का मूड बताता है।

श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश की जनता विकास की राह और सुशासन के साथ है। खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा ने बीस हजार से अधिक मतों से शानदार जीत दर्ज की है। यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की जनहितैषी नीतियों पर जनता के विश्वास का परिणाम है और इसीलिए खैरागढ़ ने कांग्रेस प्रत्याशी पर भरोसा जताया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना महामारी से लेकर छत्तीसगढ़ के हक के पैसे केंद्र सरकार के द्वारा रोके जाने तक विषम परिस्थितियों के बावजूद भी जनहित में कार्यों पर डटे रहे और सभी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया है। यह पिछले तीन सालों से लगातार विकास कार्यों का ही परिणाम है कि पिछले तीन सालों में छत्तीसगढ़ के किसी भी चुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह नही देखना पड़ा।

प्रदेश की जनता भूपेश बघेल और उनकी सरकार से भलीभांति परिचित हैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार जो कहती है वह कर के दिखाती है। चाहे कर्ज़ा माफ हो, बिजली बिल हाफ हो या फिर किसानों को धान की कीमत प्रति क्विंटल ₹2500 देने की बात हो। भूपेश सरकार ने अपने सभी वादों को निभाया है न्याय योजना से किसान, मजदूर और पशुपालकों का भी भूपेश सरकार आमदनी बढ़ाने का काम कर रही है। इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता कहती है भूपेश है तो भरोसा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.