मध्यप्रदेश: डॉ. मोहन यादव नए मुख्यमंत्री,दो डिप्टी सीएम भी

डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे. वे राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले  डॉ यादव उज्जैन दक्षिण सीट से चुने गये हैं. इस

0 23

- Advertisement -

भोपाल| डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे. वे राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले  डॉ यादव उज्जैन दक्षिण सीट से चुने गये हैं. इसके अलावा दो डिप्टी सीएम भी होंगे. जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल. नरेंद्र सिंह तोमर विधान सभा अध्यक्ष होंगे.

भोपाल में आज  विधायक दल की बैठक में डॉ. मोहन यादव को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. उनके नाम का प्रस्ताव श्वराज सिंह ने रखा जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया. डॉ. मोहन यादव राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री हैं, उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पसंद माना जा रहा है.

वह साल 2013 में पहली बार विधायक बने. मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव का विवादों से काफी पुराना नाता रहा है. साल 2020 में उपचुनाव के समय असंयमित भाषा के प्रयोग के कारण चुनाव आयोग ने उनपर एक दिन के लिए प्रचार करने पर प्रतिबंधित लगा दिया था,

- Advertisement -

मोहन यादव का नाम सीएम के रूप में काफी चौंकाने वाला है, दरअसल सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सामने आया था . मोहन यादव को सीएम बनाए जाने से सियासी गलियारों में हड़कंप है.

एक्स पर टिप्पणियों और मीम ट्रेंड करने लगा है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.