मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के सामने पेश हुए कांग्रेस के बर्खास्त विधायक नमन बिक्सल

कांग्रेस के बर्खास्त विधायक नमन बिक्सल कोंगारी बुधवार को ईडी के सामने पेश हुए। नमन बिक्सल सुबह करीब 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे। नमन बिक्सल को बीती 17 जनवरी को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने दो हफ्ते का समय मांगा।

0 39
Wp Channel Join Now

रांची। कांग्रेस के बर्खास्त विधायक नमन बिक्सल कोंगारी बुधवार को ईडी के सामने पेश हुए। नमन बिक्सल सुबह करीब 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे। नमन बिक्सल को बीती 17 जनवरी को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने दो हफ्ते का समय मांगा। विधायक ने कहा कि ईडी ने कुछ दस्तावेज मांगे हैं, जिनमें बैंक डिटेल्स भी शामिल हैं। बिक्सल ने कहा कि वह ईडी की जांच में पूरा सहयोग करेंगे। इससे पहले इरफान अंसारी और राजेश कच्छप से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है।

दोनों नेताओं से जब्त किए गए 49 लाख रुपए को लेकर सवाल किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कच्छप और अंसारी ने ईडी को बताया कि जब्त की गई रकम से आदिवासी महिलाओं को बांटने के लिए साड़ियां खरीदी जानी थीं। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है। इससे पहले झारखंड के बर्खास्त कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप से मंगलवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की।

 बता दें कि ईडी ने बीते साल कोलकाता में कांग्रेस के दो विधायकों के पासे 49 लाख रुपए की  नकदी जब्त की थी। मामले को मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़कर देखा जा रहा है और ईडी इसकी जांच कर रही है। राजेश कच्छप मंगलवार दोपहर में ईडी के ऑफिस पहुंचे। पूछताछ के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश रची जा  रही है और झारखंड सरकार को गिराने की साजिश रचने के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.