वे जिस दिन कहेंगे मैं देर नहीं लगाऊंगा और इस्तीफा दे दूंगा : सत्यपाल मलिक

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसान आन्दोलन का  समर्थन करते बड़ा बयान दिया है | उन्होंने कहा दिल्ली के दो बड़े नेताओं ने मुझे बनाया | मैं उनके इच्छा के विरूद्ध बोल रहा हूँ | इसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं है ,उनको दिक्कत होगी और वे जिस दिन कहेंगे मैं देर नहीं लगाऊंगा और इस्तीफा दे दूंगा |

0 31

- Advertisement -

नई दिल्ली | मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसान आन्दोलन का  समर्थन करते बड़ा बयान दिया है | उन्होंने कहा दिल्ली के दो बड़े नेताओं ने मुझे बनाया | मैं उनके इच्छा के विरूद्ध बोल रहा हूँ | इसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं है ,उनको दिक्कत होगी और वे जिस दिन कहेंगे मैं देर नहीं लगाऊंगा और इस्तीफा दे दूंगा |

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक  ने कहा, मैं अगर कृषि कानून के मुद्दे पर कहूंगा तो विवाद हो जाएगा। हालांकि एक राज्यपाल को नहीं हटाया जा सकता लेकिन मेरे कुछ शुभचिंतक मेरे कुछ कहने का इंतजार करते हैं कि ये कुछ बोले और ये हटे।

बता दें  सत्यपाल मलिक ने बीते दिनों जम्मू-कश्मीर और गोवा में भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इसके बाद विपक्षी नेताओं और आलोचकों ने सवाल उठाए थे कि अगर आपको इतनी समस्या है तो इस्तीफा क्यों नहीं दे देते।

- Advertisement -

आज रविवार को एक कार्यक्रम में इसी सवाल का जवाब अपने विरोधियों को  कटाक्ष करते दिया |

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, देश में इतना बड़ा आंदोलन आज तक नहीं चला जिसमें 600 लोग शहीद हुए| कोई हादसा होता है तो दिल्ली के नेताओं का शोक संदेश जाता है। लेकिन किसानों की मौत पर कोई प्रस्ताव नहीं गया। संसद में भी कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.