केंद्रीय बजट को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस- बीजेपी में जुबानी जंग

मोदी सरकार का बजट पेश होने पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस बजट की सात प्राथमिकताएं है, जो सप्तऋषि की तरह ही अमृतकाल के दौरान हमारा मार्गदर्शन करेगी।

0 63

- Advertisement -

रायपुर। मोदी सरकार का बजट पेश होने पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस बजट की सात प्राथमिकताएं है, जो सप्तऋषि की तरह ही अमृतकाल के दौरान हमारा मार्गदर्शन करेगी। पीएम आवास की राशि 66 फीसदी बढ़ाई गई है। इसका बजट 79 हजार करोड़ किया गया है लेकिन दुर्भाग्यजनक है छत्तीसगढ़ को एक रुपए भी नहीं मिलेगा। राज्य सरकार ने प्रदेश में पीएम आवास का काम बंद कर दिया है।

राज्य सरकार की गलती के कारण गरीबों को आवास नहीं मिल सकेगा। बजट 2047 तक भारत को विकासित राष्ट्र बनाने वाला है। हर वर्ग के लिए ये बजट उज्जवल भविष्य लेकर आया है। नौ वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें से 5 वें स्थान पर पहुंची है। इनकम टैक्स में छूट भी बड़ी घोषणा है।

- Advertisement -

 वहीं, छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इससे आम लोगों को कोई राहत नहीं मिली है। राज्य कांग्रेस संचार शाखा के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कोई उपाय नहीं किया। यह बजट उनके लिए है जो ज्यादा कमाई करते हैं, गरीबों के लिए नहीं। यह लोगों को निराश करने वाला है क्योंकि उन्हें राहत देने वाले कोई प्रावधान नहीं हैं। बजट भ्रामक है।

  कुल मिलाकर आम बजट पर कांग्रेस और बीजेपी के अपने अलग-अलग दावे हैं। बीजेपी इसे अच्छा और संतुलित बजट बता रही है। तो कांग्रेस इस बजट के सहारे बीजेपी पर हमला कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.