कटिहार से संदिग्ध युवक गिरफ्तार, देश विरोधी गतिविधियों के मिले सबूत

 बिहार के कटिहार  में पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा है। आरोप है कि वह देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त था। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। उसका नाम नसीर वजा है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी श्रीनगर का रहने वाला है।

0 26

- Advertisement -

कटिहार। बिहार के कटिहार  में पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा है। आरोप है कि वह देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त था। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। उसका नाम नसीर वजा है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी श्रीनगर का रहने वाला है। कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि संदिग्ध युवक से पूछताछ की गई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी के मोबाइल फोन से एक वीडियो, कुछ फोटो और चैट मिले हैं, जिसमें राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के सबूत मिले हैं। इसके आधार पर पुलिस की टीम जांच कर रही है।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि कश्मीरी युवक को बुधवार को ही पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद एनआईए और एटीएस के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान अधिकारियों को कई अहम सुराग हाथ लगे। अधिकारियों ने उसे कोर्ट में पेश किया।  यहां से अदालत ने युवक को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी के पास से डेबिट कार्ड और एक आईडी प्रूफ मिला है। आईडी प्रूफ में आरोपी का पता जम्मू कश्मीर के बड़गांव का है। आईडी प्रूफ में पिता का नाम युसूफ वजा लिखा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता करने में जुटी हैं कि आरोपी कटिहार में रहते हुए कहां-कहां गया। किन-किन लोगों से वह मिला था, एजेंसियां यह भी पता लगा रही है।

 पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का कटिहार आने का मकसद क्या था। क्या वह किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था। अधिकारी कश्मीर में उसके पते के बारे में भी जानकारी जुटा रहे हैं। क्या वह सच में श्रीनगर का ही रहने वाला था, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है। वहीं, जांच एजेंसियों ने कटिहार पुलिस को सतर्क कर दिया है। आरोपी ने अबतक जिन लोगों से भी मोबाइल पर बात की है। पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.