पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से ठगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से साइबर फ्रॉड  करने के मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। मामला ये है कि सबसे पहले पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम का व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाया गया,

0 26

- Advertisement -

पटना। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से साइबर फ्रॉड  करने के मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। मामला ये है कि सबसे पहले पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम का व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाया गया, उस पर हाई कोर्ट से संबंधित तस्वीर भी लगाई गई। इसके बाद शातिर ने उस प्रोफाइल के जरिए रजिस्ट्रार जनरल को अपने झांसे में लिया और ठगी का शिकार बनाया। पटना पुलिस ने अब इस फ्रॉड में एक शातिर को गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -

 बता दें कि अर्थशास्त्र से ग्रेजुएशन करने वाले युसूफ ने पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम का प्रयोग कर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने शातिर मास्टर माइंड के मोबाइल को घटना के बाद सर्विलांस पर रखा था। मंगलवार को उस शातिर का लोकेशन पटना में मिला जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शातिर मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार साइबर शातिर का नाम युसूफ है। ये मूल रूप से सिवान जिले का रहने वाला है और असम के बारपेटा में रहकर साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम देता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.