छत्तीसगढ़ में कोरोना : रविवार को 579 नए मरीज, 5 की मौत
छत्तीसगढ़ में आज रविवार को कोरोना के 579 नए मरीज मिले| जहाँ 5 मरीजों की मौत हुई वहीं 887 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। प्रदेश में आज13 फरवरी की स्थिति में औसत पाजिटिविटी दर 3.38 प्रतिशत रही |
रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज रविवार को कोरोना के 579 नए मरीज मिले| जहाँ 5 मरीजों की मौत हुई वहीं 887 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। प्रदेश में आज13 फरवरी की स्थिति में औसत पाजिटिविटी दर 3.38 प्रतिशत रही |
छत्तीसगढ में आज 13 फरवरी को हुए 17 हजार 124 सैंपलों की जांच में से 579 व्यक्तिकोरोना संक्रमित पाए गए |
07 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए| प्रदेश के 4 जिलों में आज कोरोना का कोर्इ नया मामला सामने नहीं आया है | इनमें में बलौदाबाजार, कोंडागांव, सुकमा एवं नारायणपुर हैं |
छत्तीसगढ स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक 01 से 10 के मध्य 07 जिले कोरिया 01, बेमेतरा एवं मुंगेली 02-02, गरियाबंद एवं दंतेवाड़ा 04-04, बालोद से 6, महासमुंद से 10 मरीज मिले |
579 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 860 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/8rjoh7waPT
— Health Department CG (@HealthCgGov) February 13, 2022
इसी तरह 11 से 20 के मध्य 07 जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं बस्तर से 11-11, जशपुर से 13, राजनांदगांव से 17, कबीरधाम एवं जांजगीर-चांपा से 18-18, कांकेर से 19 कोरोना संक्रमित पाए गए।
आज रायपुर में सबसे जयादा 56 नए मरीज मिले है। बिलासपुर में 33, रायगढ़ में 28, कोरबा में 38, सरगुजा में 41 मरीज मिले हैं।