3 माह बाद भारत में कोरोना की चौथी लहर?

कोरोना  की तीन लहर  झेल रहा  भारत इस साल 3 माह बाद जून में चौथी लहर का शिकार हो सकता है। आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है कि देश में 22 जून के आसपास कोरोना की चौथी लहर लौट सकती है।

0 86

- Advertisement -

 

कोरोना  की तीन लहर  झेल रहा  भारत इस साल 3 माह बाद जून में चौथी लहर का शिकार हो सकता है। आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है कि देश में 22 जून के आसपास कोरोना की चौथी लहर लौट सकती है।

ओमिक्रोन वेरिएंट के बाद भारत में आई कोरोना की तीसरी लहर भले ही उतनी खतरनाक न साबित हुई हो लेकिन इस बार कड़ी सावधानी और एहतियाती उपायों ने काफी हद तक जोखिम को कम करने का काम किया है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक, देश में जून के महीने में चौथी कोरोना   लहर देखने की संभावना है और कोरोना के मामलों में वृद्धि लगभग चार महीने तक जारी रहने की संभावना है।

- Advertisement -

 अध्ययन के मुताबिक, देश में अगली लहर की गंभीरता नए वेरिएंट के सामने आने, वैक्सीनेशन की स्थिति और बूस्टर खुराक दिए जाने पर निर्भर करेगी।

 इस अध्ययन के मुख्य लेखक और आईआईटी कानपुर के गणित विभाग के प्रोफेसर शलभ, सबरा प्रसाद राजेशभाई और सुभ्रा शंकर धार थे। शोध के लिए जिम्बाब्वे के आंकड़ों के आधार पर गाऊसी वितरण के मिश्रण का उपयोग किया गया था।

 यह आईआईटी-के अध्ययन मेडआरजिव में प्री-प्रिंट के रूप में प्रकाशित किया गया है और इसकी अभी पूर्ण रूप से समीक्षा की जानी बाकी है।

शोधकर्ताओं के मुताबिक , डेटा यह इशारा करता है कि भारत में कोरोना की चौथी लहर 30 जनवरी 2020 की प्रारंभिक डेटा उपलब्धता तिथि से 936 दिनों के बाद आएगी। अध्ययन में कहा गया है,   चौथी लहर 22 जून, 2022 से शुरू हो सकती है, जो 23 अगस्त, 2022 को अपने चरम पर पहुंच सकती है और इसके 24 अक्टूबर, 2022 को समाप्त होने का अनुमान है।  (deshdesk)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.