महासमुंद | CGPSC  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 रविवार 13 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने परीक्षा के सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री एस.के. टण्डन को सम्पूर्ण परीक्षा अवधि के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

इसी प्रकार सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री लवन कुमार मंडन सहायक नोडल अधिकारी एवं सहायक प्राध्यापक वाणिज्य श्री अजय कुमार राजा को सहायक परीक्षा प्रभारी अधिकारी (सहायक नोडल अधिकारी) के रूप में अधिकृत किया गया है। जो परीक्षा संबधी गोपनीय सामग्री प्राप्त करने एवं परीक्षा समाप्ति के बाद जमा करेंगे।

कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर नोडल अधिकारी श्री एस.के. टण्डन ने आज जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में केन्द्राध्यक्षों की बैठक लेकर लोक सेवा आयोग परीक्षा निर्बाध, सफलतापूर्वक सम्पादित कराए जाने के लिए आयोग से प्राप्त आवश्यक दिशा-निर्देश की जानकारी दी।
नोडल अधिकारी श्री एस.के. टंडन ने बताया कि लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 14 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 3854 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

डॉ. सरिता उइके ने लिया जायजा 

छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग की सदस्य डॉ. सरिता उइके आज दोपहर महासमुंद पहुंचकर  परीक्षा केन्द्रों में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने शांत्रीबाई कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय और छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बागबाहरा रोड महासमुंद का निरीक्षण किया।
डॉ. उइके ने परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, आवश्यक साफ-सफाई, कक्षावार वीक्षकों, परीक्षार्थियों के परीक्षा कक्ष एवं बैठक व्यवस्था की जानकारी, परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के लिए रोल नम्बर, वीडियोंग्राफी सहित की जा रही तैयारियों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये हैं केंद्र 

इनमें शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मचेवा (1201) में 450 परीक्षार्थी, शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय मचेवा (1202) में 200, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महासमुंद (1203) एवं शासकीय आशी बाई गोलछा आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महासमुंद (1204) में 350-350 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डीआईईटी) महासमुंद (1205) में 200, शासकीय डी.एम.एस. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महासमुंद (1206) मेें 200, शिशु संस्कार केन्द्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, क्लब पारा महासमुंद (1207) में 300, वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, एफसीआई रोड, महासमुंद (1208) में 470, शांत्रि बाई कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय, महामसुंद (1209) में 250, छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महामसुंद (1210) में 200 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इसी प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भलेसर रोड महासमुंद (1211) में 250, महर्षि विद्या मंदिर मचेवा (1212) में 250, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसोंडा महामसुंद (1213) में 200 एवं इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा महासमुंद (1214) में 184 परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है।