छत्तीसगढ़ भाजपा का घोषणा पत्र: प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान, 3100 रूपये एकमुश्त  

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया. किसानों, युवाओं और महिलाओं को फोकस करते भाजपा ने किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रूपये  और एकमुश्त पैसा देना का वादा किया है.

0 13

- Advertisement -

रायपुर| केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया. किसानों, युवाओं और महिलाओं को फोकस करते भाजपा ने किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रूपये  और एकमुश्त पैसा देना का वादा किया है. युवाओं उद्यम के लिए 50 फीसदी अनुदान के साथ ब्याज मुक्त कर्ज देने, तथा महिलाओं को 500 रुपये में गैस का सिलेंडर देने की घोषणा की है.

इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, मुझे मालूम है जनता परिवर्तन करने जा रही है. मैंने जनता से सुना है, हमने अच्छा राज्य बनाया है. सम्पूर्ण विकसित राज्य बनाने का काम हम आगे 5 साल में करेंगे.

- Advertisement -

आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश प्राभारी और चुनाव प्राभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्राभारी मानसुख मांडविया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, सांसद सुनील सोनी, प्रभारी ओम माथुर मौजूद थे.

मंच पर मौजूद घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल ने  कहा, 3 अगस्त को घोषणा पत्र अभियान की शुरुआत की थी. 3 महीने के प्रयास से 90 विधानसभा से 90 सुझाव पेटी जारी किया गया. 35 सदस्यी टीम बनी थी. हम सबने मिलकर वरिष्ठ जनों से मिलजुलकर, सब्जी वाले से लेकर बड़े उद्योगपति से लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से लेकर मंत्रालय तक के कर्मचारियों से सुझाव लिए. सब एकत्रित करके आज घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र के आधार पर चुनाव अभियान आगे बढ़ेगा और जनता का विश्वास मिलेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.