ग्रीष्म अवकाश बच्चों के साथ शिक्षकों को भी, 15 जून को खुलेंगे स्कूल

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने  ग्रीष्म अवकाश पर आज गुरुवार शाम  स्पष्ट  कर दिया कि 24 अप्रैल से बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों का भी अवकाश होगा। इसके लिए विभाग ने अलग से आदेश जारी किया है।

0 231
Wp Channel Join Now

रायपुर| छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने  ग्रीष्म अवकाश पर आज गुरुवार शाम  स्पष्ट  कर दिया कि 24 अप्रैल से बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों का भी अवकाश होगा। इसके लिए विभाग ने अलग से आदेश जारी किया है।

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार शाम जारी आदेश में कहा गया था कि , प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से गर्मी का अवकाश शुरू कर दिया जाए। स्कूलों में केवल कुछ विषयों में एंडलाइन असेसमेंट का काम होना है। इसके लिए 25 अप्रैल की तारीख तय हुई है। जो विद्यार्थी स्वेच्छा से स्कूल आना चाहते हैं, उनको 25 अप्रैल को असेसमेंट के लिए ही बुलाया जाएगा। उसके बाद स्कूल अगले शिक्षा सत्र के लिए 15 जून को खुलेंगे।

गर्मी की छुट्‌टी का यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। इस आदेश में शिक्षकों के लिए कुछ नहीं कहा गया था। इसकी वजह से शिक्षक समुदाय दुविधा में  था।   गुरुवार शाम स्कूल शिक्षा विभाग ने अलग से आदेश जारी कर दिया। इसमें कहा गया है कि छुट्‌टी संबंधी यह आदेश सभी सरकारी शिक्षकों पर भी लागू होगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.