वन परिक्षेत्र पिथौरा के अमोदीडीह में 3 नग चीतल सींग बरामद

वन परिक्षेत्र पिथौरा के ग्राम अमोदीडीह के एक ग्रामीण के घर से वन विभाग ने 3 नग चीतल सींग  बरामद किया है| आरोपी उत्तर यादव पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

0 144

- Advertisement -

पिथौरा| वन परिक्षेत्र पिथौरा के ग्राम अमोदीडीह के एक ग्रामीण के घर से वन विभाग ने 3 नग चीतल सींग  बरामद किया है| आरोपी उत्तर यादव पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की अलसुबह पिथौरा वन विभाग के रेंजर जे के गंडेचा के नेतृत्व में विगत दिनों शिकारियों के करन्तयुक्त फंदे में फंस कर मारे गए बायसन के आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की गई।

- Advertisement -

गिरना,सुखीपाली एवम अमोडीडीह में दी गयी दबिश से अमोडीडीह के उत्तर कुमार पिता सुखदेव यादव (53) के घर से तीन नग चीतल के सूखे सींग बरामद किए गए। आरोपी के साथ ग्रामीणों ने भी बताया कि आरोपी उत्तर कुमार यादव स्वयम शिकार भी नहीं करता और वह स्वयम भी शाकाहारी है। ग्रामीणों के अनुसार शिकारी कोई और ही है।

दूसरी ओर स्थानीय रेंजर श्री गंडेचा ने बताया कि बायसन शिकार के अरोपियों  की तलाश की जा रही है। आज अमोडीडीह के उत्तर कुमार से तीन नग सूखे चीतल सिंग जब्त के वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाई  की जा रही है।आरोपी के अनुसार उसने शिकार  नहीं किया है बल्कि जंगल में गिरे पड़े सींग उठा लाया था। उसे पता नहीं  था कि यह अपराध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.