नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी 15 पेटी शराब के साथ धराए

आबकारी विभाग ने सिमगा के एक मकान में दबिश देकर 2 आरोपियों के पास से 15 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 90 हजार रुपये बताई जा रही है। वहीं आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

0 131

- Advertisement -

बलौदाबाजार। आबकारी विभाग ने सिमगा के एक मकान में दबिश देकर 2 आरोपियों के पास से 15 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 90 हजार रुपये बताई जा रही है। वहीं आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, कलेक्टर के आदेश पर जिले में अवैध शराब कारोबारियों पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सूचना मिली कि सिमगा के शंकर नगर स्थित मकान में अवैध शराब बिक्री के लिये रखा गया है, जिस पर आबकारी सहायक आयुक्त विकास गोस्वामी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर 15 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अवैध गोवा अंग्रेजी शराब जब्त की।

जब्त शराब की कीमत लगभग 90 हजार आंकी जा रही है। वहीं पुलिस ने दो आरोपी अजय वैष्णव औऱ अरुण गौतम निवासी सिमगा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) ,34(2),36,59(क) कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.