अवैध सम्बन्धों का नतीजा निकला नवजात की सिर कटी लाश मामला

बिलासपुर के तोरवा इलाके में नवजात की सिर कटी लाश का मामला अवैध सम्बन्धों का नतीजा निकला | अवैध सम्बन्धों से जन्मे नवजात को उसकी माँ ने पटककर मार डाला था  और लाश दूसरे के आंगन में फेंक दी थी |  

0 81
Wp Channel Join Now

बिलासपुर। बिलासपुर के तोरवा इलाके में नवजात की सिर कटी लाश का मामला अवैध सम्बन्धों का नतीजा निकला | अवैध सम्बन्धों से जन्मे नवजात को उसकी माँ ने पटककर मार डाला था  और लाश दूसरे के आंगन में फेंक दी थी |

बात दें बिलासपुर के तोरवा थाना इलाके के देवरीडीह स्थित नहरपारा में 4 दिन पहले एक महिला के आँगन में नवजात की सिर कटी लाश मिली थी |

पढ़ें : नवजात बच्ची की सिर कटी लाश मिली

पुलिस को लाश के  पोस्टमार्टम  रिपोर्ट से पता चला कि नवजात बालिका के सिर में चोट लगने से मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी |

पूछताछ के दौरान पता चला कि इसी मोहल्ले की राधिका यादव नामक महिला  ने एक शिशु को जन्म दिया था लेकिन अब शिशु को उसके साथ  नहीं देखा जा रहा है |

शक के आधार पर हिरासत में लेकर जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो मामला हैरान कर देने वाला निकला | दरअसल महिला का पति कम करने बाहर गया हुआ है | इस बीच  मोहल्ले के ही एक युवक से उसका प्रेम हो गया | दोनों में  शारीरिक सम्बन्ध बनने लगे और वह गर्भवती हो गई |

अवैध संबंध से  जन्मी बच्ची को उसने पटककर मार डाला। और लाश को घर के पास गड्ढे में फेंक दिया जिसे कुत्तों ने नोच कर दो टुकड़े कर दिए थे | इस लाश को लाकर वह मोहल्ले के एक घर के आँगन में फेंक दिया था |

पुलिस ने  आरोपी माँ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहा से न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.