कॉल गर्ल के चक्कर में स्कूली छात्र ने लुटाये पिता के खाते से पौने 2 लाख
ऑनलाइन पढाई के लिए स्कूली बच्चों को मोबाईल देने की मज़बूरी अब माँ–बाप के लिए नई नई मुसीबत लेकर आने लगी है | गेम में हजारों रूपये खर्च करने जैसी घटनाओं के बीच अब ये पोर्न साइटों पर जाकर माँ–बाप की गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं | ताजा मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का सामने आया है जिसमें कॉल गर्ल के चक्कर में पिता के खाते से पौने 2 लाख रूपये खर्च किये |
रायपुर | ऑनलाइन पढाई के लिए स्कूली बच्चों को मोबाईल देने की मज़बूरी अब माँ–बाप के लिए नई नई मुसीबत लेकर आने लगी है | गेम में हजारों रूपये खर्च करने जैसी घटनाओं के बीच अब ये पोर्न साइटों पर जाकर माँ–बाप की गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं | ताजा मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का सामने आया है जिसमें कॉल गर्ल के चक्कर में पिता के खाते से पौने 2 लाख रूपये खर्च किये |
राजधानी रायपुर के पंडरी थाना इलाके में दर्ज मामला मोवा इलाके का है| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूली छात्र ने कुछ दिन पहले गूगल पर कॉल गर्ल नियर मी साइट सर्च कर साईट पर गया था | यहाँ उसने दिए गये नम्बरों पर मैसेज कर लड़कियों की फोटो व प्राइज पूछा। जवाब में उससे दो घंटे के तीन हजार रूपये तय किया गया इतना ही नहीं उससे सुरक्षा राशि के बतौर 14 हजार रूपये मांगे गये जिसमे से उसने 10 हजार दे दिए | फिर उसे होटल आदित्य केके रोड पर आने को कहा।
इधर वह जयस्तंभ चौक पहुंचकर दोबारा उस नंबर पर फ़ोन किया तो आरोपी उसे उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देकर और खुद को गुंडा बता और पैसे मांगने लगा। बदनामी के डर से उसने अपने पिता के मोबाइल से अलग-अलग किस्तों में कुल 1 लाख 86 हजार रूपये आरोपी के खातों में ट्रांसफर कर दिये । एकाउंट से रूपये कटने की जानकारी जैसे ही उसके पिता को हुई तो और पूछताछ की तो पूरी घटना सामने आई | घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद अब थाने में शिकायत दर्ज करायी गई।पुलिस मामले की जाँच कर रही है |
लापरवाह अभिभावक जिम्मेदारइस घटना से सबसे बड़ा सवाल यह भी कि अभिभावक कितने लापरवाह हैं | जिस स्कूली छात्र ने यह सब किया पिता का मोबाईल था | उसने मोबाइल से ऑनलाइन साइट का लिंक निकाला| हो सकता है अभिभावक मोबाईल संचालन के कम जानकर हों लेकिन क्या उन्हें एक निगाह नहीं रखनी थी कि उनका बच्चा कितना समय मोबाईल पर गुजार रहा है पढाई के अलावा | देर रात तक उनके मोबाईल इस्तेमाल को जांचा परखा जा सकता है उससे सवाल किये जा सकते हैं |