घात लगाए बैठे नक्सलियों ने राशन और सब्जियों से भरी पिकअप में लगाई आग, जवानों के लिए था राशन

बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के सारकेगुडा सीआरपीएफ कैंप के पास सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे नक्सलियों ने सब्जी व राशन से भरी पिकअप वाहन में आग लगा दी। राशन व सब्जी सीआरपीएफ कैंप के जवानों के लिए था।

0 133

- Advertisement -

बीजापुर। बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के सारकेगुडा सीआरपीएफ कैंप के पास सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे नक्सलियों ने सब्जी व राशन से भरी पिकअप वाहन में आग लगा दी। राशन व सब्जी सीआरपीएफ कैंप के जवानों के लिए था। घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उसे आग के हवाले कर दिया।
बता दें कि नक्सलियों ने पहले ड्राईवर अमरजीत को चेतावनी दिया, फिर मोबाइल छीना, इसके बाद उसके आंख में पट्टी बांध कर वाहन में आग लगाई। इसके बाद नक्सली कुछ लूटे सामान को साथ लेकर जंगल की ओर भाग गये।
वाहन चालक ने घटना की जानकारी पास ही स्थित कैंप में दी है। इस घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने की है। जलाई गई वाहन में बीजापुर के सब्जी विक्रेता बलराम जायसवाल की है। इस पिक़़कप वाहन में सीआरपीएफ 153 कैंप मुकुर व कोबरा 210 तर्रेम के जवानों के लिए राशन व सब्जी का परिवहन किया जा रहा था।
वाहन मालिक के अनुसार गाड़ी में लगभग ढाई लाख रूपये के राशन, सब्जी तथा अन्य दैनिक उपयोग के सामग्री भरे थे। इस घटना की जानकारी मिलने पर बासागुड़ा व सारकेगुडा से जवानों का दल रवाना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.