युवा दिवस के अवसर संगोष्ठी का आयोजन

युवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को महिला उत्थान कल्याण समिति के द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्य सहित अन्य महिला मौके पर उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि...

0 35

- Advertisement -

उदयपुर। युवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को महिला उत्थान कल्याण समिति के द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्य सहित अन्य महिला मौके पर उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अचला दुबे के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती एक ही दिन होने को खास बताया। उन्होंने कहा स्वामी जी महान दार्शनिक थे उनका जीवन दर्शन और विचार आज भी प्रासंगिक है युवाओं को प्रेरित करते हैं। विवेकानंद जी ने उठो जागो और जब लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए तब तक मत रुको इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाया है ।

समिति के अध्यक्ष सरिता महंत ने कहा कि भारत में आर्थिक सामाजिक विकास के लिए स्वामी जी का विचार प्रेरक था ऐसे समय में जब देश में ब्रिटिश शासन था देशवासियों में मायूसी थी स्वामी जी ने अमरीका जाकर धर्म संसद में देश का मान बढ़ाया । भारतीय जीवन पद्धति और विचारों से पश्चिमी जगत को अवगत कराया और बताया कि अनेकता में एकता भारत की पहचान है।

- Advertisement -

समाज के निर्माण में युवाओं द्वारा उल्लेखनीय भूमिका निभाई जाती है। जिस तरह स्वामी विवेकानंद युवाओं को ऊर्जा से भरपूर मानते थे अपने जीवन दर्शन में युवाओं को प्रमुख स्थान दिया यदि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और शारीरिक शिक्षा मिले तो वह अपना और समाज का नाम खूब रोशन कर सकते हैं। इसी तरह हम सभी समिति से जुड़े हर महिला को अपने समाज हित के लिए कार्य सदैव करते रहना चाहिए ।

कार्यक्रम में सचिव चंद्रकला सिदार सुनीता गायत्री गुप्ता कुसुम जयसवाल शांति सिंह फुल सीता प्रियंका गुप्ता सविता दास सुमित्रा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.