सांकरा में 41 किलो गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद जिले की सांकरा पुलिस ने करीब 41 किलो गांजा के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है | ये बालोदा बाजार और जांजगीर चांपा जिले के रहने वाले हैं |
महासमुंद | महासमुंद जिले की सांकरा पुलिस ने करीब 41 किलो गांजा के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है | ये बालोदा बाजार और जांजगीर चांपा जिले के रहने वाले हैं |
मिली जानकारी के मुताबिक साँकरा पुलिस द्वारा कल 5 अक्टूबर को भगत देवरी ओवर ब्रिज के नीचे ग्राम सल्डिह तरफ से आ रहे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी|
इस दौरान स्विफ्ट कार CG 04 HD 3918 को रोका गया| पूछताछ में अपना नाम महेंद्र कुमार पिता अशोक दयालपुर थाना सल्लीहा बालोदा बाजार तथा दूसरे ने लखन लाल पिता घसीराम पटेल करनोड थाना बिर्रा जांजगीर चांपा का रहने वाला बताया |
वाहन की तलाशी लेने पर तीन सफेद रंग के बोरी अंदर में कुल 40.800किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया|
थाना साँकरा में अपराध कायम कर विधिवत 40.800kg गांजा कीमती करीबन 410000 रुपये व एक पुरानी इस्तेमाली स्विफ्ट कार 20000 रुपये व सैमसंग मोब कीमत 500 रुपये व नगदी 1000रुपये जुमला कीमती 6,11, 500 रुपये को जब्त किया गया | दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया ।
यह रही टीम
निरीक्षक सूर्यकांत भारद्वाज,सहायक उप निरीक्षक- , राजेंद्र भोई आरक्षक जितेंद्र बाघ, वीरेंद्र साहू, , रमाकांत साहू, दिलीप सेठ ।