जुआ, खड़खड़िया के बाद अब खुलेआम महुआ शराब बिक्री

नगर से मात्र 12 किलोमीटर दूर समीप के जिला बलौदाबाजार अंतर्गत बया पुलिस चौकी क्षेत्र में खुलेआम महुआ शराब बिक्री ने मुख्यमंत्री के कड़े आदेश की धज्जियां उड़ा दी है.

0 169

- Advertisement -

पिथौरा| नगर से मात्र 12 किलोमीटर दूर समीप के जिला बलौदाबाजार अंतर्गत बया पुलिस चौकी क्षेत्र में खुलेआम महुआ शराब बिक्री ने मुख्यमंत्री के कड़े आदेश की धज्जियां उड़ा दी है. इस सम्बंध में चौकी प्रभार श्री माथुर ने इसकी जानकारी नही होने की बात कही है.

जुआ खड़खड़िया खिलाने के नाम पर पूर्व से चर्चित बया पुलिस चौकी अब महुआ शराब बनाने एवम बेचने के मामले में चर्चा में है. अपने कसडोल प्रवास के दौरान इस प्रतिनिधि को बयां बस्ती के बाहर एक नाले के किनारे झोपड़ी में भीड़ दिखी. उत्सुकता शांत करने ज़ब वहां पहुचे तब वहां आसानी से खुले आम ग्रामीण देशी महुआ शराब खरीद कर विक्रय कर रहे थे.

इस सम्बंध में पूछे जाने पर विक्रेता ने अपना नाम बताए बगैर इतना ही बताया की खुले आम कोई कैसे बेच सकता है खुद ही समझ लो. परन्तु इस विक्रेता ने अपना फोटो लेने और प्रकाशित करने से स्पस्ट मना कर दिया.

- Advertisement -

ज्ञात हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत करने एवम लगातार चल रही अव्यवस्थाओं को ठीक करने जुआ के सभी प्लेटफार्म बन्द करवाने एवम अवैध शराब बनाने बेचने का काम बन्द करवा कर अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही कर नियंत्रण के लगातार निर्देध दिए जा रहे है. परन्तु बया के हालात देख कर भ्रम होता है कि यह ग्राम प्रदेश में है कि नही.

मुझे जानकारी नहीं — चौकी प्रभारी

उक्त मामले की जानकारी बया चौकी प्रभारी डी माथुर को दी गयी. इस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने की बजाय यही कहा कि मुझे पता नही है.

 

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.